700+ Best Love Quotes in Hindi 2021 | love images

हेलो दोस्तों! आपका Alertsvala पर आपका स्वागत है। आज में आपको 700+ Best Love Quotes in Hindi में बताने वाला हु। में आपको आज बेस्ट से बेस्ट love quotes बताने वाला हु जो आप अपनी GF और BF से शेयर कर सकते है और उनको खुश कर सकते है।

Love Quotes क्या है ?


लव का मतलब प्रेम होता है। Quotes का मतलब होता है लाइन। Love Quotes का मतलब एक दूसरे को अपने दिल की बात लफ्जो में बताना। अगर आप अपनी प्रेमिका और प्रेमी को कुछ बताना चाहते हो पर बता नहीं सकते उस वक्त Love Quotes काम करता है। आप वो काम सिर्फ Love Quotes भेज कर सकता है।

Love Quotes का उपयोग कहा-कहा पर होता है?


Love Quotes का उपयोग कही पर भी कर सकते है। Love Quotes को मैजिक लाइन्स भी बोला जाता है। Love Quotes को आप सोशल मीडिया like Instagram Love Quotes, Whatsapp Love Quotes और Facebook Love Quotes जैसे प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है। Love Quotes का उपयोग आप अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए भी कर सकते है।

में आज आपको सभी तरह के Love Quotes Hindi में बताने वाला हु।

Best Love Quotes in Hindi✨

समझ कर काँच का टुकङा, तरांशा मुझको दुनियाँ ने,
बना फिर भी नहीं, कंगन तेरी नाजुक कलाई का !!

पहले किसी की हिम्मत नहीं थी मेरे पीछे भी बोलने की,
फिर प्यार में बदनाम हुए की सारा जमाना मुह पे बोलने लगा !!

उनकी यादों में दिल चीख चीखकर रोता है,
और दुनिया कहती है की इश्क बेजुबान होता है !!

दिल मजबूर हो रहा है तुम से बात करने को,
बस जिद ये है की बात की शुरुआत तुम करो !!

यूँ ही उम्मीद दिलाते है जमाने वाले,
कब लौट कर आते है छोड़कर जाने वाले !!

Love Quotes in Hindi Image

सच मे Digital हो गया India,
अब दिल भी online तोड़ने लगे है वो !!

वो अपनी मर्जी से बात करते है और,
हम कितने पागल है जो उनकी मर्जी का इंतजार करते है !!

ऐ खुदा बस इतना सा करम कर दे,
जितनी जिन्दगी उसके बगैर लिखी है वो बस कम कर दे !!

आज ईमान मेरा थोड़ा खराब है,
आँखों में है वो और हाथों में शराब है !!

हालत पुछती नहीं दुनिया ज़िंदा लोगो की,
चले आते है ज़नाज़े पर बारात की तरह !!

कुछ लोग आंसुओं की तरह होते है,
पता ही नहीं चलता की साथ दे रहे है या साथ छोड़ रहे है !!

Love Quotes in Hindi Image

कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तभी तो आपको अब मेरी याद नहीं आती !!

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़रो में आ जाते,
अंदाज़ ए क़त्ल तो देखो की मोहब्बत करके छोड़ दिया !!

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है,
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है !!

वो जो मिली हमारी थी ही नहीं,
और जो हमारी थी वो मिली ही नहीं !!

जरा सा छेद क्या हुआ जेब में,
पैसो के साथ कुछ रिश्ते भी निकल गए !!

Love Quotes in Hindi Image

हम दोनो ही डरते थे एक दूसरे से बात करने में,
मुझे मोहब्बत हो गई थी इसलिए और उसे मोहब्बत न हो जाए इसलिए !!

वो बोली तुम ‪मेरी‬ गली में क्यूँ नहीं आते,
मैंने कहा ‪पागल‬ रोजाना सुसराल जाना ठीक नहीं है !!

वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर,
हमने धड़कन ही रोक ली की कहीं उसकी नींद ना टूट जाए !!

तलब करे तो मैं अपनी आँखे भी उन्हे दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखो के ख्वाब माँगते है !!

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी !!

अब कोई फर्क नही पड़ता ख्वाहिशें अधूरी रहने पर,
मैंने बहुत करीब से देखा है खुद को टूटते हुए !!

रात की तन्हाई इंसान के,
हर दुख को ताजा कर देती है !!

उसे गैरो के साथ बात करते देखा तो दुख हुआ,
फिर याद आया की हम कौन सा उसके अपने थे !!

तुम नहीं गम नहीं शराब नहीं,
ऐसी तनहाई का जवाब नहीं !!

वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया !!

Love Quotes in Hindi Image

निगाहों से भी चोट लगती है जनाब,
जब कोई देखकर भी अनदेखा कर देता है !!

ना पूछ उसकी जुदाई के लम्हे हम कैसे जी रहे है,
जो रातों को सुलाया करते थे हमें कसमें देकर !!

वो मेरे दिल में घर बना के चला गया,
ना तो खुद रहता है ना किसी और को रहने देता है !!

अंत में लिखी है दोनो की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी !!

ज़िन्दगी मुझे तब तब खूबसूरत लगती है,
ऐ जान तुम जब जब मेरे साथ होती हो !!

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात भी नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे !!

Love Quotes in Hindi Image

आहिस्ता बोलने का उसका अंदाज़ भी कमाल था,
कानो ने कुछ सुना नहीं पर दिल सब समझ गया !!

आज अपनी फालतू चीजें बेच रहा हूँ मैं,
है कोई ऐसा जिसे मेरी शराफत चाहिए !!

मौत से कहना हम से नाराजगी खतम कर ले,
वो लोग ही बदल गये है जिसके लिये हम जिते है !!

ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो सारी रात बाकी है !!

जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर ए दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है !!

ज़िंदगी में लोग दर्द के सिवा दे भी क्या सकते है,
मरने के बाद दो गज़ कफ़न देते है वो भी रो रो कर !!

Love Quotes in Hindi Image

आये है वो मेरे ज़नाज़े पर कुछ इस अदा से की,
सब उन पे मर मिटे है, मुझे तन्हा छोड़कर !!

ए चित्रकार उस्ताद मान लूंगा तुझे,
दर्द भी खींच मेरी तस्वीर के साथ !!

कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर की,
हांसिल होने की उम्मीद भी नहीं थी, फिर भी वफ़ा करता था !!

अगर कर ना सको मोहब्बत तो इतना अहसान करना,
हम जी भर कर चाहेंगे तुम्हे और तुम जी भर के मुझे बर्बाद करना !!

मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे टुकडे,
पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़कर बहोत रोये !!

झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,
मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने !!

Love Quotes in Hindi Image

बारिश में चलने से एक बात याद आई,
फिसलने के डर से वो मेरा हाथ पकड़ लेती थी !!

हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा,
चाहे वो फांसला ही सही !!

नफ़रत सी हो गई है इस दुनिया से,
एक तुम से मोहब्बत करके !!

बहुत रोऐगी तु एक दिन मेरे लिए,
और कहेगी एक पागल‬ था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए !!

ना जाने कब मिलेगी वो जो हमसे प्यार करेगी और मुझसे कहेगी,
अगर तुमने बात नहीं की तो मैं मर जाउंगी !!

Love Quotes in Hindi Image

लोग अक्सर मुझसे कहते है की बदल गये हो तुम,
मैं मुस्कुरा कर कहता हूँ की टूटे हुये फूलो का रंग अक्सर बदल जाया करता है !!

True Love Quotes in Hindi

जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें क्या हैं ? सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर मुस्कान।

आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!

रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है जब इंसान ग़लतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है !

कोन कहता हे मुसाफिर जख्मी नही होते , रस्ते गवाह हे कम्बख्त गवाही नही देते ..!!

Love Quotes in Hindi Image

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे , ये दिल उसका हे , अपना होता तो बात और होती ।

मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए !!!

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे…. इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे !!

वो रो रो कर कहती रही, मुझे नफरत है तुमसे, मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है की अगर इतनी नफरत ही थी तो, वो रोई क्यों….?

इज़ाज़त हो तो एक बात पूछूं, जो हमसे इश्क़ सीखा था, वो अब तुम किससे करते हो ?

Love Quotes in Hindi Image

दोस्तो से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,, कमबख्त हर बात पर कहते हैं कि तुझे छोडेंगे नहीं.

किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है!!कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा!

जिस जिस ने मुहब्बत में, अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.

जब आप किसी को प्यार करते हैं तो बिना अपेक्षा उसे अपना सब कुछ दे देते हैं।

मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।

मुस्कुराने से भी होता है ग़में-दिल बयां, मुझे रोने की आदत हो ये ज़रूरी तो नहीं !!!

Love Quotes in Hindi Image

प्रेम जल कि तरह स्वच्छ् और नाजुक होता है।

चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है, तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा !!!

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।

शोहरत अच्छी होती है, गुरूर अच्छा नहीं होता.. अपनों से बेरुखी सेे पेश आना, हुज़ूर अच्छा नहीं होता !!

मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है।

हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन, अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को….!!

Love Quotes in Hindi Image

सो जाओ दोस्तों यु रात भर जागने से मुहाबत लोट क्र नही आती !

चित्रकार तुझे उस्ताद मानूँगा, दर्द भी खींच मेरी तस्वीर के साथ.

ये तो शौक है मेरा ददॅ लफ्जो मे बयां करने का, नादान लोग हमे युं ही शायर समझ लेते है.

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ . . . वो एक भोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते , मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मेरी मोहब्बत नही ।

मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।

मेरी किस्मत में तो कुछ यूँ लिखा है, किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया, तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया !!

मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की, कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता…!!

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ, के तमाशा ना बने…..और वो सोचते है…मुझे गिला कुछ भी नहीं….!!!!

हम तो नादाँ हैं क्या समझेंगे उसूल-ए-मोहब्बत, बस, तुझे चाहना था , तुझे चाहते हैं, और तुझे ही चाहेंगे !!

दोस्तो होली आई अौर चली भी गई थोड़ी देर बाद ‪#‎रंग‬ भी उतर गया, ये ‪#‎होली‬ बिल्कुल उसकी तरह निकली..!!

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी..
एक हम है कि
पी कर भी तेरा नाम लेते रहे…

ऐ खुदा मुसीबत मैं डाल दे मुझे…. किसी ने बुरे वक़्त मैं आने का वादा किया है.

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता , कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता !!!

उसने महबूब ही तो बदला है ताज्जूब कैसा * * दूआ कबूल ना हो तो लोग खूदा भी बदल लेते हैं !!

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है..! वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!

बिछड़ने वाले तेरे लिए, एक मशवरा है.. कभी हमारा ख्याल आए, तो अपना ख्याल रखना..।।

Love Quotes in Hindi Image

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में, अच्छा हुआ हम वक़्त पर निकल गए !!

कितने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयान करूँ, लो तुम्हारा नाम लेकर किस्सा तमाम करूँ !!

हर फैसले होते नहीं,सिक्के उछाल कर..यह दिल के मामले है….जरा संभल कर!!

बना दो वज़ीर मुझे भी इश्क़ की दुनिया का दोसतों, वादा है मेरा हर बेवफा को सजा ऐ मौत दूंगा…!!!

सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!

Love Quotes in Hindi Image

कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ । उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ ।

जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले… *दोस्त*, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को….!!

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!

तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..

जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं..

कभी भी ख़ुशी मे शायरी नहीं लिखी जाती है ये वो धुन है जो दिल टूटने पर बनती है….

Love Quotes in Hindi Image

अगर प्यार करती हो तो आ सामने,, यु छीप छीप कर स्टेटस पढने का मतलब क्या हैं?

खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है ।

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर…,, ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी !!

उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम……न जाने कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है….
एक तेरे बात न करने से….!!!!!!!

क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों. वो लोग ही बिछड़ गए. जो जिंदगी हुआ करते थे !!

Love Quotes in Hindi Image

उसने उस वक्त बेवफाई की मुझसे,
जब मेरा यकीन आखरी मुकाम पे था !!

आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की , ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो !!

दिन गुजरता हैं तेरी बाते करके…
रात गुजरती हैं तुझे याद करके!!!!

ठुकराया हमने भी बहुतों को है…
तेरी खातिर,,,तुझसे फासला भी शायद…
उन की बददुआओं का असर हैं …!!!!

ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उडने लगी.

दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है , किसी के दिल में या किसी की दुआ मे . दिल तो हमारे नसीब नही, बस दुआ मे याद रखना !!

अज़ब माहौल है मेरे मुल्क का, मज़हब थोपा जाता है, इश्क रोका जाता है !!

अज़ब माहौल है मेरे मुल्क का, मज़हब थोपा जाता है, इश्क रोका जाता है !!

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है।

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ….. कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !!

जिंदगी के रूप में दो घूंट मिले,इक तेरे इश्क का पी चुके हैं..दुसरा तेरी जुदाई का पी रहे हैं !!!! 😐

Love Quotes in Hindi Image

कोई केह दे उन्हें , अपनी ख़ास हिफाजत किया करे ,, बेशक साँसे उनकी हे , पर जान तो मेरी हे ।

धोखा देने के लिए ‪#‎शुक्रिया‬ पगली कि ‪#‎तुम‬ ना मिलती तो ‪#‎दुनिया_समझ‬ में ‪#‎ना‬ आती !!

*सुनो ना*,
*तुमसे वही दिल ❤की बातें करनी है।?
*क्या लौट आओगे फिर से मेरे लिए ??

मेरा � # Attitude �मेरी � #ŠhaN…hai� पर
नकटी#TeRe ��लिये �� ये
#_Attitude �भी #KurBaN_हे ।

प्रेम न तो किसी शब्द से और न किसी किताब से परिभाषित किया जा सकता है। ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

Love Quotes in Hindi Image

ख़ुशी कहा हम तो गम चाहते है, ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें हम चाहते हे.

किसी के द्वारा प्यार किये जाना आपको ताकत देता है और किसी को प्यार देना आपको हिम्मत देता है।

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे । उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ ।।

उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है, अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती….!!

हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी, पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है |

डूबे हुओं को हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो….. और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया…!

तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका, और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।

कईं रोज से कोई नया जखम न दिया पता करो सनम ठीक तो है न !!

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर…. क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम…..!!

कयामत के फरिश्तों ने जब मांगा
उससे जिंदगी का हिसाब..
खुदा, खुद मुस्कुरा के बोला जाने दो
मोहब्बत की है इसने..

जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने, लोग तो तब याद करते हैं जुब वह खुद अकेले हों!!!

जाते वक्त बहोत गुरूर से कहा था उसने…. तुम जैसे हजार मिलेंगे मैंने मुस्कुरा कर कहा…. मुझ जैसे की ही तलाश क्यों..??

#वो मुझे कहती है ,तुम #pgl हो क्या???
#तो हमने भी कहे दिया
तुम ने ही तो मुझे #pgl किया है।

तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास…तेरा ख्याल..!!! तू खुदा नहीं ….फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है…!!

जरुरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो, अच्छा तो वही इंसान होता है, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरुरत हो।

मुझे तेरे ये कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते या तो लोहे की तरह जोड़ दे या फिर धागे की तरह तोड़ दे .!

Love Quotes in Hindi Image

हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई …!!!

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी, लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं !!!

ना मुस्कुराने को जी चाहता है ना आंसू बहाने को जी चाहता है लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद मे बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है?

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मैं खुशनसीब हूँ कि तुम मेरी ज़िन्दगी में हो।

चलो अब जाने भी दो….क्या करोगे दास्तां सुनकर,,, ख़ामोशी तुम समझोगे नही….और बयां हमसे होगा नही !!

इक बात कहूँ इश्क , बुरा तो नहीँ मानोगे…. बङी मौज के थे दिन, तेरी पहचान से पहले.

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे…!! मोत अछी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं…!!

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके….!!

जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है… उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!

ए खुदा..!! मुझे प्यार उसी से हो जो…. मुझे पाकर प्यार में पागल हो जाए….!!

मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,, पर तुम सी ‪#‎मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये..!!

सालो साल बातचीत से उतना सुकून नही मिलता, जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है….!!

Love Quotes in Hindi Image

ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख…. तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया….!!

क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे…!! तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है….!!

टूटा हुवा विश्वास छूटा हुवा बचपन दोबारा नहीं लौटेंगे..!

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये ,,अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये !!!

क्यों घबराता है पगले दुःख होने से जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से….!!

परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, बचपन मे ही बड़ा बना देती है।

लिख दू तो लफ्ज़ तुम हो, सोच लू तो ख्याल तुम हो, मांग लू तो मन्नत तुम हो, और चाह लू तो मोहोब्बत भी तुम ही हो.

Love Quotes in Hindi Image

वो आज भी ज़िंदा हैं ये बात किसी और को कहने के लिए…!

जलने वाले की दूआ से ही सारी बरकत है, वरना अपना कहने वाले तो याद भी नही करते….!!

दोनों की पहली चाहत थी , दोनों टूट के मिला करते थे … वो वादे लिखा करती थी , में कसमे लिखा करता था !!!

बहुत आसान है पहचान इसकी . . . अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है!!

ये दुनिया बहुत बे-रहम है दोस्तो……..
तकलीफ देकर..खुशी भी मना लेती है..

Love Quotes in Hindi Image

तुम रख न सकोगे मेरा तोहफा संभालकर, वरना मैं अभी दे दूँ, जिस्म से रूह निकालकर…!!

माना की औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की स्वयं को गिराकर कुछ उठाया नहीं मैंने !!

मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !

क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है,ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है!

हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!

Love Quotes in Hindi Image

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!

मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग ।। हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता !!

सब कहते हैं ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए, लेकिन तुमसे तो मुझे बार बार प्यार करने को दिल चाहता है।

शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहिब….

जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो ..!!!

शक ना कर मेरी मुहब्बत परपगली……. अगर मै सबूत देने पर आया तो … तु बदनाम हो जायेगी..!!!

Love Quotes in Hindi Image

है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो !

आपको ज़ीद हे अगर हमे भूलने की तो, हमे भी ज़ीद हे आपको अपनी याद दिलाने की !!

लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है, पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले !

चली जाने दो उसे किसी ओर कि बाहों मे ।। इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुई, वो किसी ओर कि क्या होगी ।

Love Quotes in Hindi Image

क्या करियेगा पहचान कर इन चेहरों को अब तो अपना चेहरा भी अजनबी सा नजर आता है !!

टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया | वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे ||

ये मत सोचना की हम जुदा हो गए तेरी याद से,
बस तेरी ख़ुशी की खातिर तुझसे बात करना छोड़ दिया ..!!

चल आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दूं ऐ मुक़द्दर. कुछ चोटे तुझे भी आई होगी, मेरे सपनो को ठोकर मारकर !!

और भी बनती लकीरें दर्द की शुकर है खुदा तेरा जो हाथ छोटे दिए !!

उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते ,, जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही!!!

Love Quotes in Hindi Image

नफ़रत सी हो गई हैँ इस दुनिया से, एक तुम से मोहब्बत करके॥

जिस रोज तेरे चाहने वालो को तू बेहद बुरी लगेगी, उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी !

इरादा कत्ल का था तो ~मेरा सर कलम कर देते क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी..!!

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी अा़ँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर.!!!

एक आरज़ू थी तेरे साथ जिंदगी गुजारने की, पर तेरी तरह मेरी तो ख्वाहिशे भी बेवफा निकली।

एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए ! पर तब तक मैं तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!!

हमारे life में लोग बिन बुलाये आते है,
क्यू की यहाँ स्वागत में फूल नहीं.
दिल बिछाये जाते है,,

Love Quotes in Hindi Image

बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं, यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!

हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये ,, जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके !!

बुजदिल हें वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते, बहुत हौसला चाहिए बर्बाद होने के लिए ।

उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी दिल नहीं देते तो जान चली जाती..!

दिल मे छूपा रखी.. है मुहब्बत_काले__ धन की तरह खुलासा नही करता हू कि कही हंगामा ना हो जाये !!

Love Quotes in Hindi Image

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है..क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है!!!

Sad Love Quotes in Hindi😞❣️🥰

मेरी खमोशियो के राज़ ख़ुद मुझे ही नहीं मालूम,
जाने क्यू लोग मुझे मगरूर समझते है !!

सब छोड रहे है मुझे अपना बनाकर,
ऐ धड़कन तुझे भी इजाजत है !!

जरुरत है कुछ नए नफरत करने वालो की,
पुराने वाले चाहने लगे है मुझे !!

आज उसने हमें एक और दर्द दिया तो हमें याद आया की,
दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द मांगे थे !!

आज महिफल शांत कैसे है दोस्तो,
जख्म भर गये है या मोहब्बत फिर से मिल गयी !!

Love Quotes in Hindi Image

चलते रहेंगे क़ाफ़िले मेरे बग़ैर भी यहाँ,
एक तारा टूट जाने से फ़लक़ सूना नहीं होता !!

आज दिल की Xerox निकलवाई,
सिर्फ बचपन वाली तस्वीरें ही रंगीन नज़र आई !!

ये जो हर मोड़ पे आ मिलती है,
बदनसीबी भी कहीं मेरी दीवानी तो नहीं !!

उसकी हसरतों को मेरे दिल में लिखने वाले,
काश उसे भी हमारी तक़दीर में लिख दिया होता !!

दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर,
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये !!

Love Quotes in Hindi Image

तुम्हारा नाम लेने से सब लोग मुझे पहचान जाते है,
मैं वो खोई हुई चीज हूँ, जिसका पत्ता सिर्फ तुम हो !!

ए खुदा ! तू रोज मेरे गुनाह गिना करता है,
मुझे आने दे, तेरी नाइंसाफीयों का हिसाब भी हम करेंगे !!

मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूं शीशे का मुक़द्दर लेकर !!

मत पूछ की किस तरह चल रही है ज़िंदगी,
उस दौर से गुज़र रही हु जो गुज़रता ही नहीं !!

हाथ में देखकर मरहम तेरे,
सिने के मेरे जख्म हंसते है !!

वो तो पानी का एक कतरा है जो आँखों से बह गया,
आँसू तो तुम हो जो तड़प कर आँखों में ही रह गया !!

आज उसने हमे एक और दर्द दिया तो हमे याद आया की,
दुआओ में हमने ही तो उसके सारे दर्द मांगे थे !!

Love Quotes in Hindi Image

सब रोने का वो पूछें तो बस इतना बता देना,
मुझे हँसना नहीं आता जहाँ पर तुम नहीं होते !!

ये मासूमियत का कौन सा अन्दाज़ है,
पंछी के पर काट कर कह दिया की अब तुम आजाद हो !!

किसके साथ चलू और किसका हो जाऊ,
इससे बहेतर है की अकेला रहू और तन्हा हो जाऊ !!

ये तो शौक है मेरा ददॅ लफ्जो मे बयां करने का,
नादान लोग हमे युं ही शायर समझ लेते है !!

यूँ ही वो दे रहे है क़त्ल की धमकियाँ,
हम कौन से ज़िंदा है जो मर जाएंगे !!

Love Quotes in Hindi Image

एक ज़ख्मी परिंदे की तरह जाल में है हम,
ऐ इश्क अभी तक तेरे जंजाल में है हम !!

दिल उदास है मगर मिलता है सब से हंसकर,
यही एक अजब हुनर सिखा है बहुत कुछ खो देने के बाद !!

मैं कड़ी धुप में चलता हूँ इस यकींन के साथ,
मैं जलुगा तभी तो मेरे घर में उजाले होंगे !!

सो जायेंगे वो बच्चे भूखे, फुटपाथ पर कल भी,
ये सांता क्लाज गिफ्ट में रोटी जो नहीं बाँटता है !!

दीवार का कैलेंडर तो बदलता है हर साल,
ए-ख़ुदा अब के बरस हालात भी तो बदल दे !!

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है !!

Love Quotes in Hindi Image

मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधू समझता,
शत्रु मेरा बन गया है छलरहित व्यवहार मेरा !!

किस जुर्म में छीनी गई मुझसे मेरी हँसी,
मैने तो किसी का दिल दुखाया भी ना था !!

रजाईयां नहीं है उनके नसीब में,
गरीब गर्म हौंसले ओढ़कर सो जाते है !!

आज तक उस थकान से दुःख रहा है बदन,
एक सफ़र किया था मैंने ख्वाहिशो के

कभी कभी हदसे ज्यादा अच्छा होना भी गुनाह होता है,
ये आज हमनें भी जाना है मेरे दोस्त !!

ऐ तकदिर आ तेरे पैरों को मरहम लगा दूँ,
कुछ चोंटे तूझे भी आई होंगी मेरे सपनों को ठोकर मारते मारते !!

Love Quotes in Hindi Image

वो कहता है की बता तेरा दर्द कैसे समझू,
मैंने कहा की इश्क़ कर और कर के हार जा !!

झूठ बोलते है वो जो कहते है की हम सब मिट्टी से बने है,
मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ जो पत्थर के बने है !!

कुछ हार गयी तकदीर कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने !!

आसमाँ से कभी देखी न गई अपनी खुशी,
अब यह हालात है की हम हँसते हुए डरते है !!

मेरा भी बड़ा अजीब किस्सा है दोस्तों,
मेरे अपनों ने अपने मतलब के लिए मुझे बरबाद कर दिया !!

मेरी तो ख़्वाहिश थी की मैं सबको रौशनी बाँटू,
मगर ज़िन्दगी तूने बहुत जल्द बुझा दिया मुझको !!

Love Quotes in Hindi Image

गमो का बोझ होता तो उठा भी लेते,
ज़िन्दगी बोझ बन जाए तो उठाये कैसे !!

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे !!

एक ‪ज़ख्म‬ नहीं यहाँ‬ तो सारा ‪वजूद‬ ही ज़ख्मी‬ है,
दर्द‬ भी ‪हैरान‬ है की उठूँ‬ तो कहाँ से उठूँ !!

दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने वालों पर ही फिदा है !!

कहाँ‬ मिलता है कभी कोई समझने वाला,
‪जो‬ भी मिलता है बस समझा के चला जाता है !!

मैं परेशांन हूँ ज़िंदगी और मौत से,
कल ज़िंदगी को मनाया तो आज मौत रूठ बेठी है

Love Quotes in Hindi Image

हालात ने कुछ यूँ घूर के देखा,
की हसरतों की तितली बेचारी डर के उड़ गयी !!

सिर्फ टूटे हुए लोग ही जानते है,
की टूटने का दर्द क्या होता है !!

ना जाने किस मिट्टी को मेरे वजूद की ख्वाहिश थी,
मैं इतना तो बना भी न था जितना मिटा दिया गया हूँ !!

बहुत अन्दर तक तबाही मचाते है वो आंसू ,
जो आँखों से बह नहीं पाते !!

क्या‬ लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तो,
‪वो‬ लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे !!

खुद ही रोये और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता !!

Love Quotes in Hindi Image

हैरत में पड गया हूँ मरकर मैं दोस्तों,
ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है !!

ये किस खेल का खिलाडी बना दिया है मुझे मुकद्दर ने,
हर कोई खेल जाता है हारा हुआ देख कर !!

जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए,
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंज़र मंगाए !!

जिनके दिल बहोत अच्छे होते है,
अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है !!

मुझे ‪घमंड‬ था की मेरे ‎चाहने‬ वाले ‪बहुत‬ है इस ‪दुनिया‬ में,
बाद‬ में ‪‎पता‬ चला की सब ‪चाहते‬ है अपनी ‎ज़रूरत‬ के लिए !!

सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं जी गया !!

Love Quotes in Hindi Image

उठाना ‎खुद‬ ही ‪पड़ता‬ है थका ‎टूटा‬ बदन ‎अपना‬,
जब‬ तक ‎साँसें‬ चलती है कंधा‬ कोई नहीं देता‬ !!

अक्सर लोग कहते है की खुशिया बांटने से बढती है,
पर कोई ये नहीं बताता की वो मिलती कहाँ पर है !!

जब भी मौका मिलता है आईने से ही माफ़ी मांग लेता हूँ,
मैंने सबसे ज्यादा दिल तो मेरा ही दुखाया है !!

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो‬ पर लुटाकर जीते है !!

‎दर्द‬ की फितरत‬ ही कुछ ‎ऐसी‬ है ‪साहेब,
जताओ तो ‪कम‬ लगता है और ‪छुपाओ‬ तो ज्यादा !!

टूटा तारा देखकर मांगते है कुछ न कुछ लोग,
पर अगर वो दे सकता तो खुद क्यूँ तूट जाता !!

Love Quotes in Hindi Image

किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी,
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है की घर क्यों नहीं जाते !!

जब ख्वाब टूटते है तो आँखों से लहू बहता है,
जो दीखता नहीं बस दिल महसूस करता है !!

चंद खुशियाँ ही बची थी मेरे हाथो की लकीरो में,
वो भी तेरे आंसु पोछते हुए मिट गई !!

होता है अगर तो होने दो मेरे क़त्ल का सौदा,
मालूम तो हो की बाज़ार में क्या किंमत है मेरी !!

लोगो ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत कुछ,
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है जहा कभी ताना नहीं मिला !!

मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यूँ होते हो ऐ दोस्तो,
कुछ नहीं हुआ है बस भरोसा करके धोखा खाया है !!

Love Quotes in Hindi Image

हर सजा कुबूल की हमने,
कसूर सिर्फ इतना था की हम बेकसूर थे !!

भूख से मुरझाये चेहरे घर में कब तक देखता,
फाड़कर डिग्री मुझे मजदूर हो जाना पड़ा !!

बरबाद लोग तो तुमने भी देखे होंगे,
लेकिन मैं एक मिसाल बनना चाहता हूँ !!

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
लेकिन बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी जरूरत के लिए !!

उन्होंने ही रुलाया है मुझको हर बार,
जो कहते थे की तेरे चेहरे की उदासी गँवारा नहीं हमें !!

बडे़ ही अजिब कायदे है मेरे मुल्क में,
भुख से ज्यादा बहस धर्म के नाम पर होती है !!

Love Quotes in Hindi Image

कभी तो खोदकर देखो तुम अपने जिस्म की कब्रें,
मिलेंगी ख्वाहिशें जिनको तुम अन्दर मार देते हो !!

बीती बातें फिर दोहराने बैठ गए,
क्यों ख़ुद को ही ज़ख़्म लगाने बैठ गए !!

जिन्दगी की थकान में गुम हो गया दोस्तो,
वो लफ्ज जिसे सुकून कहते है !!

मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था !!

हालात मेरे मुझसे ना मालूम कीजिये,
मुद्दत हुई मुझसे मेरा ही कोई वास्ता नहीं !!

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नहीं रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है !!
मुझे तो आदत है दर्द सहने की,
तुम बताओ की थक नहीं जाते दर्द दे-देकर !!

Love Quotes in Hindi Image

पलकों से पानी गिरा है तो उसे गिरने दो,
सीने में कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी !!

मेरी ज़िन्दगी ने आज ये कहकर बड़ी तसल्ली दी मुझे,
कुछ लोग तेरे काबिल नहीं थे उन्हे अब तुझसे दूर कर दिया है !!

ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है जिन्दगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है !!

ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है जिन्दगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है !!

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
बजह ही नहीं मिल रही है मुस्कुराने की !!

Love Quotes in Hindi Image

ज़िन्दगी में बहुत कम मिली है,
हर वो चीज़ जिसे शिद्दत से चाहा है मैंने !!

दोनों ही हाल में मिलना चाहते है लोग हमसे,
कोइ बनाने की चाह रखता है तो कोइ मिटाने की !!

तुम्हे क्या पता की किस दर्द में हूँ मैं,
जो कभी लिया ही नहीं उस कर्ज में हूँ मैं !!

मेरा असली दर्द तो सिर्फ मेरा खुदा जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी नकली मुस्कान देखी है !!

इन हसरतों को इतना भी क़ैद में न रख ए ज़िंदगी,
ये दिल भी थक चुका है इनकी ज़मानत कराते कराते !!

अब ना करूँगा अपने दर्द को बया किसी के सामने,
दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यूँ करना !!

Love Quotes in Hindi Image

अब तो सजाएं बन चुकी है गुजरे हुए वक्त की यादें,
ना जानें क्यों मतलब के लिए मेहरबान होते है लोग !!

वो एक परिंदा जो सब पर बोझ था,
एक शाम जब लौटा नहीं तो शाखों को उसी का इंतजार रहा !!

लोग इंतजार करते रहे की हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे की सहते-सहते पत्थर के हो गए !!

लब ये कहते है की चलो अब मुस्कुराया जाये,
सोचती है आँखे की दिल से दगा कैसे किया जाये !!

‪अजीब‬ पहेलियां है ‎हाथो‬ की लकीरों में,
‪सफर‬ लिखा है मगर ‪‎हमसफर‬ नहीं ‪लिखा‬ !!

जब हम डूबे तो समंदर को भी हैरत हुई,
की अजीब शख्स है जो किसीको पुकारता ही नहीं !!

Love Quotes in Hindi Image

हर गुनाह कबुल है हमें,
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो !!

नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में,
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा खुद हीं अकेले में !!

सम्हाल के रखना अपनी पीठ को यारो,
शाबासी और खंजर दोनो वहीं पर मिलते है !!

लौट आती है हर दफा इबादत मेरी खाली,
ना जाने किस मंजिल पर खुदा रहता है !!

ये भी अच्छा है की हम किसी को अच्छे नहीं लगते,
कम से कम कोई रोएगा तो नहीं मेरे मरने पर !!

चलता रहेगा ये उसके बगैर भी यहाँ,
एक तारा टूट जाने से ‪‎फ़लक‬ सूना नहीं होता

Love Quotes in Hindi Image

जरुरत है मुजे कुछ नए नफरत करने वालों की ,
पुराने वाले तो अब चाहने लगे है मुजे !!

मेरे साथ बैठकर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला की बंदा तू ठिक है पर मैं ही ख़राब चल रहा हूँ !!

लोग सुबूत मांगते है हमसे हमारी बर्बादी का,
कैसे बताए की ये हादसों के हम अकेले ही गवाह है !!

ये राते भी पूछती है अक्सर मुझसे,
की कब तक गुजारोगे ज़िन्दगी यूँ अंधेरो के सहारे !!

छोड़ ये बात की मिले ये ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िन्दगी बस तू इतना बता की कितना सफर बाकी है !!

Love Quotes in Hindi Image

भिगी है मेरी उंगलिया मेरे अश्को में,
अब चमकते हूए चहरो पर भरोसा नहीं होता !!

दर्द की जागीर मे रहने की ये ही एक शर्त है,
रात भर रोना और सुबह मुस्कुराना चाहिए !!

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया सबने ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !!

जो जले‬ थे हमारे‬ लिऐ बुझ‬ रहे है वो सारे‬ दिये,
कुछ अंधेरों‬ की थी साजिशें‬ कुछ उजालों‬ ने धोखे‬ दिये !!

मेरे नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझपे,
की ख्वाहिशे सुखती रही और मेरी पलके भीगती रही !!

जीना तो हमे अच्छी तरह से आता है,
बस आज कल जींदगी हमसे थोडी नाराज है !!

हकिकत से बहोत दूर है ख्वाहिशें मेरी,
फिर भी ख्वाहिश है की एक ख्वाब हकीकत बन जाए !!

बहोत शौक था उसे सबको जोड़ के रखने का,
होश तब आया जब अपने ही वज़ूद के टुकडे देखे !!

शिकायत रब से करता हूँ की तुम मिलते नहीं मुजको,
मगर खुद को तेरे काबिल बनाना रोज भूल जाता हूँ !!

कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर !!

क्या लिखू जिंदगी के बारे में दोस्त,
वही छोड के जा रहे है हमे जो जिंदगी बन गए है !!

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है जिन्दगी की मुश्किलें !!

Love Quotes in Hindi Image

दरारों से झांकने की आदत है सबको,
पर वक्त पड़ने पर सब दरवाजे बंद मिलते है !!

उन जख्मों को भरने में वक्त लगता है,
जिनमे शामिल हो अपनों की महेरबानियाँ !!

मेरी नींद ने आज न आने की कसम खाई है,
आज फिर मेरी आंखे रोएगी समंदर की तरह !!

एक नजर डाल कभी मेरे मसीहा मुझ पर भी,
तेरा क्या जाएगा एक बीमार को अच्छा कर के !!

कितने ‪फरेबी‬ है इस‬ दौर के ‎जुगनू‬ भी दोस्तों,
रौशनी‬ दिखाकर अंधेरों‬ की तरफ बुलाते‬ है !!

ना रोक कलम मुझे दर्द लिखने दे,
आज तो दर्द रोयेगा या फिर दर्द देने वाला !!

Love Quotes in Hindi Image

जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है,
माना की मजबूत हूँ मैं पर पत्थर तो नहीं !!

ए खुदा टुट जाते है मेरे सारे सपने जो मैं सोते हुए देखता हूँ,
एक सपना तो पुरा कर दे जो मैं खुली आँखों से देखता हूँ !!

तू मुझसे मेरे गुनाहों का हिसाब ना मांग मेरे खुदा,
मेरी तक़दीर लिखने में कलम तेरी ही चली है !!

न रुकी वक्त की गर्दिश और न जमाना बदला,
पेड़ सुखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला !!

बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है !!

मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो ऐ दोस्त,
पर तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफर चला गया !!

Love Quotes in Hindi Image

दुनिया से जीत कर अपनो से हार गया,
बाहर से सलामत रहा मगर अंदर से मर गया !!

उम्र भर हंसते रहो तुम गैरों के साथ,
लेकिन मेरी लाश पे आखिर तुमको रोना ही पडेगा !!

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
लहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ देते है !!

डूबकर सूरज ने मुझे और भी तनहा कर दिया,
मेरा छाया भी छुप गया मेरे अपनों की तरहा !!

दुनियादारी सिखा देती है मक्कारिया,
वर्ना पैदा तो हर कोई साफ़ दिल से ही होता है !!

कितना ‪खुशनुमा‬ होगा वो मेरी ‪मौत‬ का ‎मंजर‬ भी,
जब ठुकराने‬ वाले मुझे फिर से पाने‬ के लिये आंसू‬ बहायेंगे !!

Love Quotes in Hindi Image

मेरे दिल को भला यह बात भी कौन समझाए,
की हंमेशा के लिए कोई भी ख़ुशी हरगिज नहीं मिलती है !!

हमें अक्सर उनकी जरुरत होती है,
जिनके लिए हम जरुरी नहीं होते !!

कुछ लोगो को लगता है की उनकी चालाकियां मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी ख़ामोशी से देखता हूँ उनको अपनी नजरों से गिरते हुए !!

हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत में ये मुझे यकीन था,
जहाँ वक्त बन बैठा जज और नसीब मेरा वकील था !!

जरुरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाऐ,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है !!

कभी हम ही थे तेरे हमसफर,
मंजिल मिल गई तुम्हें तो पहचानते नहीं !!

Love Quotes in Hindi Image

मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए,
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते !!

कुछ हार गई तकदीर, कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद, कुछ भूल गए अपने !!

जिंदगी और भी मज़ेदार होती,
अगर दुःख Made in China होते !!

Heart ❤️ Touching 💗 love quotes in Hindi

बहोत नाजुक मिजाज है मेरी परी,
पहनी जो पायल तो उनकी छम छम से डर गयी !!

मुझे भूला के ही सही ख़ुशी पा तो ली तुमने,
बस तुम खुश रहो ये दीवाना हो ना हो !!

मोहब्बत में हां और ना दोनों एक ही शब्द है,
जिन्हे जवाब मिला वो बर्बाद ही हुआ है !!

तुम्हारी ये अादत भी कमाल है ना,
मुझे उदास कर के ख़ुद भी ख़ुश नहीं रहते !!

वो जिन्हे हमने सौंपी है दिल की सभी धड़कनें,
वो अपना एक पल देने को हज़ार बार सोचते है !!

Love Quotes in Hindi Image

सोचा था तुझपे प्यार लुटाकर तेरे दिल में घर बनायेंगे,
हमे क्या पता था दिल देकर भी हम बेघर रह जाएँगे !!

तेरी यादों पर वार देते है,
हम रातें यूँ ही गुजार देते है !!

तुम्हारे दिल के करीब होने का एहसास ही काफ़ी है,
सीने से लगने के कभी ख्वाब भी नहीं देखे हमने !!

मोहब्बत के ये पल जो लगता है तुम्हे सुकून के,
बिछड़ने के बाद यही तुम्हारा सुकून छीन लेंगे !!

मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया था !!

कभी तो मेरी ख़ामोशी का मतलब खुद समझ लो,
कब तक वजह पूछोगे अंजानो की तरह !!

उतने तो लम्हे भी नहीं बिताए मैंने संग तेरे,
जितनी रातों की नींद ले गए हो तुम छीन के !!

Love Quotes in Hindi Image

गहरी मोहब्बत के जख्म भी,
बहोत ही गहरे होते है !!

बिना तेरे ना एक पल हो,
ना बिन तेरे कभी कल हो !!

हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है !!

काश कोई तो पैमाना होता मोहब्बत को नापने का,
तो हम भी शान से आते तेरे सामने सबूत के साथ !!

काश कोई तो पैमाना होता मोहब्बत को नापने का,
तो हम भी शान से आते तेरे सामने सबूत के साथ !!

उस को मालूम है की उस बिन हम टूट जाते है,
फिर क्यूँ वो आज़माते है हम को बिछड़ बिछड़ कर !!

Love Quotes in Hindi Image

तुझे याद कर लूँ तो मिल जाती है हर दर्द से राहत,
लोग यूँ ही हल्ला मचाते है की दवाइयाँ महँगी है !!

किस कदर मोहब्बत है ये बता नहीं पाते,
राख हो जाते है वो लम्हे जब तुम पास नहीं आते !!

इतनी हिम्मत तो नहीं की किसीको हाले दिल सुना सके,
बस जिसके लिये उदास है वो महसूस करे तो काफी है !!

उस वक़्त तो खुदा भी सोच में पड़ गया,
जब मैंने इश्क़ और सुकून दोनों साथ में माँग लिया !!

ये जो दुनिया वाले है ना,
यही दुनिया में सुकून नहीं लेने देते !!

सुनो, जब तुम मेरे बनकर आओ,
तो सदियों की उमर लाना !!

Love Quotes in Hindi Image

तमन्ना कुछ भी नहीं एक तेरे दीदार के बिना,
जिन्दगी अधूरी है मेरी तेरे प्यार के बिना !!

राज ‪जाहिर‬ न कर दो तो एक बात बताऊँ,
मैं ‪धीरे धीरे‬ तेरे बिना मर जाउँगा !!

उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में,
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहां अब सिर्फ दर्द रहता है !!

खुदा भी जब तुम्हे मेरे पास देखता होगा,
इतनी अनमोल चीज कैसे दे दी ये सोचता होगा !!

तेरी महेफिल और मेरी आँखें,
दोनों भरी भरी है !!

तेरे जाने के बाद कौन रोकता मुझे,
जी भर के खुद को बरबाद किया !!

Love Quotes in Hindi Image

उस बेवफा ने फ़िर से सलाम भेजा है,
उसकी फिर किसीसे बिगड़ गयी होगी !!

इन में खतरा है डूब जाने का,
झांकिये मत जनाब आँखों में !!

डूबी है मेरी उंगलिया खुद अपने लहू में,
ये कांच के टुकडो को उठाने की सजा है !!

उससे ताल्लुक ही कुछ ऐसा रहा है मेरा,
की जब भी सोचा उसे तो आँखें भर आयी !!

ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते है !!

हो सके तो वक्त पे लौट आना ए बेवफा,
वरना मेरी साँसो की जगह मेरी राख मिलेगी !!

तेरे होठो की इज्जत का ख्याल आता है पगली,
वरना फूलो को तो हम सरे आम चुम लेते है !!

Love Quotes in Hindi Image

याद करते हो मगर ज़ाहिर नहीं करते,
कितना डरते हो तुम अपने आप से !!

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे !!

खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है,
कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते !!

कुछ पल के लिए अपनी सांसे रोक कर देखो,
बस इतनी ही तकलीफ देती है आपकी जुदाई हमें !!

दिल-ए-मासूम पे क़ातिलाना हमले,
अपनी आँखों से कहो ज़रा तमीज़ से रहे !!

Love Quotes in Hindi Image

आप उन्हीं के लिए खास है,
जिन्हें आपसे कुछ आस है !!

मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो !!

खून का हर क़तरा जिस्म में कहता है की तुम्हे भुला दूं,
मगर यह दिल आज भी कहता है की मुझे तुमसे मोहब्बत है !!

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते है,
तेरा मजबूर कर देना और मेरा मज़बूर हो जाना !!

एक दिन यूँ ही चूम लिया था तेरे होठो को,
और देख आज हर कोई मेरे लफ़्ज़ों की तारीफ करता है !!

गजब की चीज है मेरे मेहबूब की मुस्कुराहट भी
कमबक्त कातिल भी है और गम की दवा भी !!

Love Quotes in Hindi Image

अगर होता जोर तुम पर तो दुनिया से तुम्हे चुरा लेते,
दिल के मकान में ताला लगाकर चाबी पानी में बहा देते !!

आज‬ उसने ‪एक अजीब‬ सवाल ‪कर‬ दिया मुझसे,
मरते तो‬ मुझ‬ पर हो ‎फिर‬ जीते ‪किसके‬ लिए हो !!

कुछ लोग हमारी जिन्दगी होते है,
पर जिन्दगी में नहीं होते !!

इतना दर्द तो मुझे मरने से भी नहीं होगा,
जितना दर्द तुम्हारी खामोशी ने दिया है !!

सुकून तो तुम ही ले गये जो पास था मेरे,
अब हमे तुम्हारे साथ ही उसका भी इंतज़ार है !!

तड़पा कर तू मुझको दिल मेरा बेकरार न कर,
तीर पे तीर चला के तू दिल के मेरे आर पार न कर !!

Love Quotes in Hindi Image

हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में,
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में !!

बड़ी ही ताकत थी उनके अल्फ़ाज़ में यारों,
पत्थर सा दिल मेरा पल भर में चूर कर दिया !!

अगर मोहब्बत सच्ची है तो,
आखरी सांस तक इंतजार कर सकती है !!

मेरी जिन्दगी मेरे साथ चल,
तू थाम के मेरा हाथ चल !!

मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता !!

हँसते हँसते भी अक्सर रो पड़ती है ये निगाहें,
याद जब जब आता है खोया हुआ चेहरा तेरा !!

Love Quotes in Hindi Image

तुमने तीर चलाया तो कोई बात न थी,
ज़ख्म मैंने जो दिखाया तो बुरा मान गए !!

मैंने काँटो को छूकर बताया था उसे,
ऐसे चुभता है तेरा बदला हुआ लहजा मुझे !!

चल तुझे दिखा दूँ अपने वीरान दिल की गलियाँ,
शायद तुझे तरस आ जाए मेरी उदास जिन्दगी पर !!

दूरियाँ खुद ही बढ़ जाती है,
अक्सर जब मोहब्बतें बदल जाती है !!

दिल के पास दिमाग नहीं होता,
और जो दिमाग से हो वो प्यार नहीं होता !!

अगर तुम सच्चे दिल से मेरे हो,
तो बस एक तुम ही काफी हो !!

Love Quotes in Hindi Image

दिखते है पर नज़र नहीं आते,
कुछ लोग कितने दूर हो जाते है !!

तुम होते तो होता बस इतना,
की हम भी जी रहे होते !!

आदत सी हो गई है तन्हा रहने की,
भीड़ से अब डर लगने लगा है !!

लिपट जाती अगर ज़माने का डर ना होता,
बसा लेती तुमको अगर सीने में घर होता !!

वो सच कहते थे की हमारी मुस्कान बहुत अच्छी है,
इसलिए तो वो अपने साथ हमें नहीं पर हमारी मुस्कान ले गए !!

ये तेरी आधी अधूरी मोहब्बत मुझे तकलीफ देती है,
ना खुद मरती है और ना ही मेरी जान लेती है !!

Love Quotes in Hindi Image

हर वक्त मेरा वहम नहीं जाता,
एक बार और कह दो की तुम मेरे हो !!

तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक एक लफ्ज,
जब हम प्यार की बातें तो क्या शिकायत भी नहीं करेंगे !!

तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक एक लफ्ज,
जब हम प्यार की बातें तो क्या शिकायत भी नहीं करेंगे !!

तुम्हे खुश देखकर ही खुश हो जाता हूँ ,
और अब तू ही बता सच्ची मोहब्बत क्या होती है !!

अँधेरे के रंग या रौशनी की जंग,
कोई कहाँ है मेरा अपना !!

अब तो नींद भी बच बच के चलती है मुझसे,
वाह रे मोहब्बत तू तो चैन से सोने भी नहीं देती !!

Love Quotes in Hindi Image

कहीं तेरा विश्वास तो नहीं डोल गया मुझ पर से,
क्यूंकि आज अचानक हिल गयी ये जमीं फिर से !!

लगाकर फुल होठों से कहा उसने ये चुपके से,
अगर कोई पास ना होता तो फुल की जगह तुम होते !!

क्यूँ कर रहे हो भला तुम बगावत खुद से,
मान क्यों नहीं लेते की तुम्हे भी है मोहब्बत मुझसे !!

हमें देख कर जब उन्होने मुँह मोड लिया,
एक तसल्ली सी हो गयी की चलो पहचानते तो है !!

सियासत हो या ‎मोहब्बत‬ यारो,
‪जीतता‬ वही है जो ‪फरेबी‬ है !!

Love Quotes in Hindi Image

कहते है मोहब्बत जितनी सच्ची हो,
दर्द उतना ही ज्यादा होता है !!

मैं आज भी हर रोज़ अकेले में ये बात सोचता हूँ,
क्या वो भी अकेले में मेरे बारे में सोचती होगी !!

एक बार दीदार कर लो मेरा मेरे चेहरे से कफ़न हटा कर,
वो आँखे बंद हो गयी है जिन्हे तुम रुलाया करते थे !!

बहुत याद आता है वो ख्वाब,
जिसमे तुम सिर्फ मेरे थे !!

कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तुगू जिससे भी हो ख्याल तेरा ही रहता है !!

मोहब्बत के बाद भी मोहब्बत मुमकिन है,
लेकिन टूटकर चाहना सिर्फ एक बार होता है !!

Love Quotes in Hindi Image

तुम थे तो वक्त रुकता ही नहीं था,
अब ये वक्त गुजरने के लिए भी बहुत वक्त लगता है !!

सफ़र जिन्दगी का गुजरे तो तेरे साथ गुजरे,
तुझसे दूर रहकर तो हमें मंजिल भी गवारा नहीं !!

सुनो अपना ख्याल रखना,
और ख्यालों में मुझे रखना !!

उधार रहा मुझ पर वो वक़्त तेरा,
जब हुआ करता था तुझ पर सिर्फ हक़ मेरा !!

मेरा होना तुम्हारे होने से था,
तुम हो अब मेरे ना होने पर !!

मुँह खोल कर तो हंस देता हूँ मैं हर किसीके साथ,
लेकिन दिल खोल कर हंसे मुझे ज़माने गुज़र गए !!

Love Quotes in Hindi Image

मोहब्बत वो नहीं जो साथ रहने से बढ़ जाये,
मोहब्बत तो वो होती है जो बिछड़ने के बाद और बढ़ जाये !!

कई बार सोचा की इजहार कर दूँ अपनी मोहब्बत का,
पर डर लगता है कहीं हक़ भी न छिन जाये उसको देखने का !!

कहाँ डूब गई कश्ती मेरी वफाओं की,
क्यूँ मेरी चाहत को कोई किनारा ना मिला !!

इजाजत हो तो एक बात कहूँ क्या,
तेरे इश्क की मुझे आदत है !!

आखिर थक हार के लौट आया मैं बाजार से,
तेरी यादों को बंद करने के ताले कहीं नहीं मिले !!

Love Quotes in Hindi Image

दुनिया में सब कुछ मिल जाता है,
सिर्फ वो ही नहीं मिलता जो हमारे दिल में होता है !!

तुझे किसी और के साथ देखने से पहले,
खुदा करे मेरी सांस ही चली जाए !!

लड़की को चाँद और तारो की नहीं,
बल्कि इज़्ज़त और मोहब्बत की जरूरत होती है !!

कितने आसान लफ्जों मे कह गई मुझे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी !!

भूल चुका है हमें वो शख्स,
जो हर रोज ना भुलने की कसम खाया करता था !!

तुम हमें जान पाओ तुम्हें इतनी फ़ुरसत कहाँ थी,
और हम तुम्हें भुला पाते इतनी हममें जुररत कहाँ थी !!

Love Quotes in Hindi Image

ये मेरा दिल है कोई #Titanic Ship नहीं,
इसमें एक की जगह है हजारों की नहीं !!

अगर तुम मेरी मौत भी बन जाओ,
तब भी मैं तुमसे मिलने की दुआ करुंगा !!

सिर्फ अल्फाज और लफ्ज ही नहीं,
मेरी खामोशियाँ भी तुझे बुलाती है !!

बात दिल की थी इसलिए मैंने
तुमसे दिल खोल कर मोहब्बत की !!

आज तो बस साफ़ साफ़ बता दो,
मेरा होना है या मुझे खोना है !!

साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी !!

Love Quotes in Hindi Image

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है,
की मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरु !!

मुझे आज खुद को पढ़ने की ख्वाहिश हुई,
मैं पुराने पन्ने पलटती रही और तू ही तू दिखता रहा मुझे !!

मुझे आज खुद को पढ़ने की ख्वाहिश हुई,
मैं पुराने पन्ने पलटती रही और तू ही तू दिखता रहा मुझे !!

जितना रूठना है आज रूठ ले पगली,
जिस दिन हम रूठ गए…तू जिना भूल जायेगी !!

आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का,
दो बूंद बारिश ने औकात बता दी !!

जला रखे है मैंने सौ दीये,
तुम आओ तो रौशनी हो !!

Love Quotes in Hindi Image

तुझे सच मुच जुड़ना है अगर मेरी जिन्दगी के साथ,
तो कुबूल कर मुझे मेरी हर कमी के साथ !!

तू अगर चली गई छोड़कर मुझे अकेला,
तो ले जाना उन पलों को भी जो तेरे बिना मेरी जान ले लेगें !!

तेरी हजार गलतियाँ माफ़ है,
लेकिन बेवफाई एक भी नहीं !!

एक वक्त था जब बातें ही खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ खत्म हो गया मगर बात नहीं होती !!

मिले तुम तो मिल गया सब,
मानो जैसे पा लिया मैंने रब !!

Love Quotes in Hindi Image

बहोत ख़ास थे कभी,
किसीकी नज़रों में हम भी !!

भीड़ बहोत है ना तेरे दिल में,
चल मैं ही निकल जाता हूँ !!

ना इश्क है तुझसे ना तेरी चाहत है,
बस तुझसे बात करके एक सुकून सा मिलता है !!

कितने भी काँटे क्यों ना हों राहो में,
आवाज़ अगर दिल से दोगी तो आएंगे ज़रूर !!

इस तपती धुप में ढूँढा है तुम को,
छाव किसी और को मत दे देना !!

क्यूँ बार बार देखती हो शीशे को तुम,
नजर लगाओगी क्या मेरी इकलोती मोहब्बत को !!

Love Quotes in Hindi Image

अब इस जिन्दगी को थोड़ा सुकुन चाहिए,
मतलब मुझे तू और सिर्फ तू चाहिए !!

बेवफा भी नहीं कह सकते उस ज़ालिम को,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था !!

यूँ तो हमने बंद कर दिए है सारे दरवाजे इश्क के,
पर तेरी याद है की अब भी दरारों से आ जाती है !!

उम्र भर साथ कौन निभाता है,
कोई आज तो कोई कल साथ छोड़ ही जाता है !!

मेरी बेकरारी देखी है तूने कभी सब्र भी देख,
मैं इतना खामोश हो जाऊँगी की तू चिल्ला उठेगा !!

तेरे दिल में क्या है ये तो तु ही जाने,
मेरे होंठ तो आज भी मुस्कुरा जाते है तुझे सोचकर !!

Love Quotes in Hindi Image

वो इस अंदाज की मुझसे मोहब्बत चाहता है,
मेरे हर ख्वाब पर भी अपनी हुकूमत चाहता है !!

हम तो इस वास्ते चुप है की कोई तमासा ना बने,
तुम समजते हो की मुझे तुमसे गिला कुछ भी नहीं !!

बड़ा कीमती खिलौना है मेरा दिल,
इससे खेलने आसमान से परी आयी थी !!

चाहतो की हद तक चाहा तुम्हें,
बस अपना दिल चीर कर दिखा न सके !!

ख्वाबो में मैंने कई बार देखा है खुद को,
उसकी गली में भटकते हुए !!

भटकने की आरजू किसको है,
जो तुम मिल जाओ तो ठहर जाऊ मैं !!

Love Quotes in Hindi Image

मेरा सबकुछ रख लो ए मोहब्बत के वकीलों,
बस मुझे उसकी यादों की कैद से रिहाई चाहिए !!

आज भी मैं बिना पानी पिए सो रही हूँ,
क्यूंकि मेरे दिल की आग सिर्फ मेरे आंसू से बुझती है !!

मिले थे एक अजनबी बनकर,
आज मेरी जिन्दगी की जरुरत हो तुम !!

मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो,
और खोने के लिए भी तुम ही हो !!

Love Quotes in Hindi Image

कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे,
पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा !!

Romantic Love Quotes in Hindi

हमारी उम्र ही नहीं थी इश्क़ करने की,
पर आपको देखा और हम जवाँ हो गए !!

‎किसी‬ने ‪मुझसे‬ कहा आपकी ‪आँखें‬ बहुत ‪खूबसूरत‬ है,
मैंने‬ कहा ये ‪रोज‬ उसका ‪ख्वाब‬ जो ‪देखती‬ है !!

तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना !!

क्या हुआ जो लिपट गए थे हम तुझसे,
इज़ाज़त है तुम्हे भी बदला लेने की !!

तू किसी और के नसीब मे है या बनेगी नसीब मेरा,
मुझको तो बस इतना पता है की मै हूँ हीरो तेरा !!

Love Quotes in Hindi Image

अब तो शायद ही कोई मुझसे प्यार करें,
मेरी आँखों में साफ़ नजर आने लगी हो तुम !!

जरुरत लगती नहीं मुझको तेरी तारीफ़ करने की,
मैं ही लाया हूँ तुम्हे लाखों में से चुन के !!

मैंने तो बस तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत की है,
ना तुम्हे पाने के बारे में सोचा है ना खोने के बारे में !!

ज़रा सोच के देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !!

तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो !!

तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,
बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो !!

Love Quotes in Hindi Image

जो बिना कहे सुने वो दिल के बेहद करीब होते है,
एसे नाजुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है !!

खुद से जब भी बात करते है,
अक्सर तेरी ही बात करते है !!

बदलते नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह मोहोब्बत पहले भी थी और आज भी है !!

बहुत रोका दिल को मगर कहाँ तक रोकता,
मोहब्बत बढ़ती ही गयी तुम्हारे नख़रों की तरह !!

लो फिर से तुम्हे देख कर शर्म से नजरे झुका दी हमने,
अब इसे इकरारे मोहब्बत समझो या कोई अदा हमारी !!

बेइंतेहा खूबसूरती और भोली भाली अदा,
लगता है खुदा ने कातिल बना कर भेजा है !!

हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया !!

हमारा क़त्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
गुज़रे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया !!

हमे खुशी मिल गई भी तो कहाँ रखेंगे हम,
आँखों में हसरतें है और दिल में तुम ही तुम !!

हाथ में तेरा हाथ आया तो यूँ लगा,
जिंदगी मेरे हाथ लग गई हो जैसे !!

तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर,
प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना !!

ले चल कही दूर मुझे तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाँहों में सुला लेना मुझको फिर कोई सवेरा ना हो !!

तुमने होठों में समुन्दर क्या समेटा,
सारा शहर पानी का प्यासा हो गया !!

ना‬ ज़िन्दगी का सोचा और ना ‎ज़माने‬ का सोचा है,
मैं तो सिर्फ ‪तुझे‬ अपना बनाने का सोचा है !!

कहने को तो तुम्हारी हँसी दिल चुराती है,
लेकिन आँखें तो एसी है की धड़कन ही चुरा लेती है !!

खुबसूरत क्या कह दिया हमने उनको,
वो हमको छोड़कर शीशे के हो गए !!

मेरे होठों पर आज भी कायम है तेरी खुशबु,
इन पे भला सिगरेट का अब असर कहाँ होगा !!

तेरी नफ़रत में भी वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम कर दे !!

तुम मुझे तुम कहकर ही बुलाया करो,
ये आप बड़ा पराया सा लगता है !!

मुझे जलन है तेरे इस आईने से,
ये तुझे देखता है बहुत करीब से !!

तुम्हे एहसास ही नहीं कितना इश्क है तुमसे,
बस रोज थोडा और तुमसे जुड़ते जाते है हम !!

आओ आँखों से बात करते है,
लफ्ज मतलब बिगार देते है !!

मेरी तो बस एक छोटी सी ख्वाहिश है,
की तुम्हारी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रहे !!

ये अदाएं, ये मुस्कुराहट और ये मस्त निगाहें,
नक़ाब ओढ़ लीजिये, कहीं हम उजड़ ना जाए !!

यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम,
पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है !!

तुम्हारी ईज्जत का खयाल आ जाता है,
वरना फ़ुलौ को तो लौग सर-एे-आम चूम लीया करते है !!

मेरी वो तस्वीर वापस भेज देना,
जो तुम्हारी आँखों के अंदर पड़ी है !!

तुम पर तो गुस्सा करना भी नहीं आता,
ना जाने कितना प्यार कर बैठा हूँ तुमसे !!

लफ्जों को होठों पे रखकर दिल के भेद न खोलो,
मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम नजरों से बोलो !!

तेरे नाम के नीचे online लिखा आना,
कसम से दिल को धड़का देता है मेरे !!

ज़रा जोर से कसना अपनी बाँहों का घेरा तुम,
आज फिर से कुछ बिखरा-बिखरा सा हूँ मैं !!

दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं है,
की तस्वीर हमने हर तरफ तेरी ही लगा रखी है !!

तेरी मुस्कान से ही लौट आती है मेरी मुस्कान,
तो मेरी मुस्कान के लिए ही मुस्कुरा दिया कर !!

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है !!

जाना तुझे जाना तो जाना मैंने ये,
लोग क्यूँ हो जाते है दीवाने प्यार में !!

मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए !!

पहली बार जब चूमा था तुम्हारे होठों ने मेरे गालों को,
मुलायमता किसे कहते है समझ आया था इस अनपढ़ को !!

दिल करता है की लिख दूँ किताबें तेरी मासूमियत पर,
लेकिन डर लगता है की कहीं सब तुझे पाने के तलबगार ना हो जाए !!

ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतनी मोहब्बत करते है !!

करती है बार बार फोन वो ये कहने के लिए,
की जाओ मुझे तुमसे बात नहीं करनी !!

मिटटी में मिला दे तो भी जुदा हो नहीं सकता,
अब इस से ज्यादा मैं तेरा हो नहीं सकता !!

गर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है तो सुन,
हम भी मर मर के जीने में उस्ताद हो गए है !!

अगर तुम इजाजत दो तो चंद लफ्जों में कह दूँ,
की तुम बिन मर तो सकते है लेकिन जी नहीं सकते !!

इतनी मिन्नतों के बाद रूबरू हुए हो,
समझ नहीं आता की तुम्हे देखू या तुम में खो जाऊं !!

हसरत तो ऐसी है की मैं थाम लू हाथ उनका जोर से,
मगर उनकी हरी लाल चूडीया पे तरस बहुत आता है !!

इतना करीब ना आओ की जज्बात काबू में ना रहे,
जरा फासला बना के रखिये जनाब ये जवानी का दौर है !!

उनको आता है प्यार पर गुस्सा,
हमको गुस्से पर प्यार बहुत आता है !!

ना डालो मेरा दिल मेरे सीने में फिर से तुम,
तुम्हारे पास ही रहने दो वहाँ ये खुश तो रहता है !!

खुबसूरत हम नहीं तुम्हारा इश्क है,
जो नूर बनकर हमारी आँखों से छलकता है !!

वो बोली पागल हो तुम,
मैं बोला सिर्फ तुम्हारे लिए !!

बिना बात पूछे मुझे गले से लगाया है,
शायद मेरा दर्द आज उसे समझ में आया है !!

बहुत सुकून मिलता है सच्चे प्यार में,
पूरी दुनिया सिमट जाती है अपने यार में !!

तेरी गली का सफर आज भी याद है मुझे,
मैं कोई वैज्ञानिक नहीं था पर मेरी खोज लाजवाब थी !!

एक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गइ,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई !!

अगर तुम कहो तो मैं खुद को भुला दूँ,
लेकिन तुम्हे भूल जाने की ताकत नहीं है !!

जाने क्या जादू है आपकी बातो में,
जब भी सुनी है दिल को ख़ुशी मिलती है !!

तेरे होठो को जबसे चखा है,
कच्ची इमली भी मीठी लगती है !!

मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है अब तुमसे,
हम खुद को भूल सकते है पर तुम्हे नहीं !!

एक दिल था जो तुम्हे दे दिया,
हजारों होते तो भी तेरे लिए होते !!

हा मैं पागल हूँ,
और तुम मेरा पागलपन !!

मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले तो दिल में आग लग जाती है !!

जब से तुझ पे वारी है जिंदगी,
ना हम जिंदगी के है ना हमारी जिंदगी !!

अपने लबो से उसने मेरा नाम क्या छुआ,
मुझे इश्क़ हो गया है ख़ुद के ही नाम से !!

बड़ी आरज़ू थी मेहबूब को बे-नकाब देखने की,
दुपट्टा जो सरका तो कमबख्त जुल्फें दीवार बन गई !!

‎कसम‬ से हमारे ‪ईकरार‬ से वो ‪ईस‬ तरह ‪‎शरमा‬ गयी,
जैसे ‪‎पतझड के ‪मौसम में अचानक‬ बरखा सी आ गयी !!

तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह की मैंने,
जब भी किसीने प्यार से देखा तो नजरें झुका ली मैंने !!

इश्क की गहराइयों में खुबसूरत क्या है,
मैं हूँ, तुम हो और कुछ की जरुरत ही क्या है !!

तमाम तकलीफों का एक इलाज,
तकिये की जगह तेरा हाथ !!

आईना हूँ तेरा, क्यूँ इतना कतरा रहे हो,
सच ही कहूँगा, क्यूँ इतना घबरा रहे हो !!

इजाजत हो तो मैं भी तुम्हारे पास आ जाऊं,
देखो ना चाँद के पास भी तो एक सितारा है !!

तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो धड़कती है वो मेरी निशानी है !!

सिर्फ एक ही तमन्ना रखते है हम अपने दिल में,
मोहब्बत से याद करो फिर चाहे मुद्दतो बात न करो !!

तेरी बाहों में मरने की तमन्ना,
मुझे जीने के लिए उकसाने लगी है !!

तुम्हे इस हद तक चाहने की तमन्ना है की,
मेरे जाने के बाद भी तुम मेरे लिए जी सको !!

ए दिल जरा धीरे से धड़कना,
कहीं चोट ना लग जाए उसे जो इस दिल में रहता है !!

सौ बार कहा दिल से की चल भूल भी जा उसको,
सौ बार कहा दिल ने की तुम दिल से नहीं कहते !!

प्यार में ताकत है दुनिया को झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बोर खाने की !!

सब आदतें छोड़ सकता हूँ ,
तुम्हारे लिए और तुम्हारे सिवा !!

एक नखरे तेरे और एक मोहब्बत मेरी,
दोनों ही कितने लाजवाब है !!

बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुश्बू
जितना भी सोचते है उतना ही महक जाते है !!

दिल भी जिद पर अड़ा है बच्चे की तरह,
या तो तू चाहिए या फिर कुछ भी नहीं !!

गुलाबों को भी नहीं आया अभी तक इस तरह खिलना,
सबेरे जिस तरह तुम नींद से बेदार होती हो !!

इतना तो किसी ने चाहा भी ना होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुमको !!

तुम मुझे खुद को पाने से रोक सकते हो,
चाहने से नहीं !!

मासूमियत का ये अंदाज है मेरी महेबुबा का,
तस्वीर में भी देखू उसे तो पलकें झुका लेती है !!

मेरी आँखो ने चुना है तुझको,
पूरी दुनिया देखने के बाद !!

Good Morning Quotes for love in Hindi

किसी दिन तुम भी आ जाओ ना इत्तेफाक से,
सूना है आजकल चमत्कार बहुत होते है !!

इन्तेजार की घड़ियाँ अब ख़तम कर ए खुदा,
जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा !!

तू तो मेरे बाद हुआ है तन्हा,
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे !!

न आंखों को चैन न जिगर को करार आया,
मेरे हिस्से मोहब्बत में बस इंतजार आया !!

नाराजगी का दौर भी थम जाएगा एक दिन,
करोगे इंतजार जहां से हम गुजरा करते थे !!

ख़ामोश सा माहौल और बेचैन सी करवट है,
ना आँख लग रही है और ना रात कट रही है !!

इंतज़ार तो हम सारी उम्र कर लेंगे,
बस खुदा करे तू बेवफा ना निकले !!

जिन्हें पता है अकेलापन क्या है,
वो दूसरे के लिए हमेशा हाजिर रहते है !!

सुनो अब जिया नहीं जाता बिन तेरे,
सता लिया बहुत अब लौट भी आओ !!

कट रही है जिन्दगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए !!

तेरे साथ बढाई गयी नजदीकियाँ,
आज मेरी बेचैनियां बन गयी है !!

सब से ज्यादा मुश्किल वाला लम्हा वो होता है,
जब हम फैसला नहीं कर पाते की भुल जाऐ या इंतजार करे !!

कह गई थी वो कभी ना आऊँगी,
रात में रोज़ आ जाती है ख्वाबों में झूठी कहीं की !!

तन्हाई बेहतर है,
मतलबी लोगों से !!

लौट आ की मै तिल तिल करके टूट चुका हूँ,
तुझे भुलाने की जिद में मै खुद से रूठ चुका हूँ !!

इतना भी ना रुठो यार की ये मेरा दिल ही टूट जाए,
हम इतने भी बेदर्द नही है की आपको दर्द देकर खुश हो जाए !!

आज तन्हा हुए तो एहसास हुआ,
कई घंटे होते है एक दिन में !!

हमारा भी ख़याल कीजिये कहीं मर ही ना जाए हम,
बहुत जहरीली हो चुकी है अब खामोशियाँ तुम्हारी !!

अक्सर हम उनकी DP और STATUS रोज देखते है,
जो हमारे दिल के करीब आ के दूर हो गए हो !!

निगाहों में कोई भी दूसरा चेहरा नहीं आता,
भरोसा ही कुछ ऐसा है उसके लौट आने का !!

रात होते ही,
तेरे ख़यालों की सुबह हो जाती है !!

ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखू ,
अब दिल चाहता है तुझको भी इक झलक देखू !!

लम्हे लम्हे में बसी है तुम्हारी यादों की महक,
ये बात और है की नज़रों से दूर बसे हो तुम !!

तेरे बाद खुद को इतना तनहा पाया,
जैसे लोग हमें दफना के चले गए हो !!

फैंसला नहीं हो पा रहा,
तनहा मैं हूँ या रात !!

वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ !!

जो कयामत उसने मेरे दिल पर ढाई है,
सच कहते है लोग मौत से बुरी जुदाई है !!

फ़िक्र सोती थी चैन से पहले,
अब मुझे रात भर जगाती है !!

करता है कोई जिक्र मेरा तो चेहरे पे तेरे मुस्कान होती है,
शायद ये अफवाह ही है की तू मुझे भूल बैठी है !!

देख फिर एक और रात होने आयी,
मैं अब भी तेरा इन्तेज़ार करता हूँ !!

फांसला अब भी दो क़दमों का ही है,
तय ये नहीं की पहले कदम कौन बढ़ाए !!

रोज़ रात आते है वो मिलने ख्वाबों में,
मेरे सोते ही मेरी किस्मत जाग जाती है !!

उस को मालूम है की उस बिन हम टूट जाते है,
फिर क्यूँ वो आज़माते है हम को बिछड़ बिछड़ कर !!

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे !!

कुछ पल के लिए अपनी सांसे रोक कर देखो,
बस इतनी ही तकलीफ देती है आपकी जुदाई हमें !!

मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो !!

सुकून तो तुम ही ले गये जो पास था मेरे,
अब हमे तुम्हारे साथ ही उसका भी इंतज़ार है !!

तड़पा कर तू मुझको दिल मेरा बेकरार न कर,
तीर पे तीर चला के तू दिल के मेरे आर पार न कर !!

अजीब सी बेताबी है तुम बिन,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता !!

दूरियाँ खुद ही बढ़ जाती है,
अक्सर जब मोहब्बतें बदल जाती है !!

दिखते है पर नज़र नहीं आते,
कुछ लोग कितने दूर हो जाते है !!

आदत सी हो गई है तन्हा रहने की,
भीड़ से अब डर लगने लगा है !!

मैं आज भी हर रोज़ अकेले में ये बात सोचता हूँ,
क्या वो भी अकेले में मेरे बारे में सोचती होगी !!

तुम थे तो वक्त रुकता ही नहीं था,
अब ये वक्त गुजरने के लिए भी बहुत वक्त लगता है !!

सिर्फ अल्फाज और लफ्ज ही नहीं,
मेरी खामोशियाँ भी तुझे बुलाती है !!

जला रखे है मैंने सौ दीये,
तुम आओ तो रौशनी हो !!

आज भी मैं बिना पानी पिए सो रही हूँ,
क्यूंकि मेरे दिल की आग सिर्फ मेरे आंसू से बुझती है !!

भला लफ़्ज़ों में इंतज़ार को कहाँ तक लिखु मैं,
कभी तुम खुद ही आ के देख लो की अब थक रही हूँ मैं !!

आ जाते है वो भी रोज ख़्वाबों में,
जो कहते है की हम कहीं जाते ही नहीं !!

दो पल की इस जिन्दगी में खुदा से बस माँगा है तुम्हे,
दुनिया की इस भीड़ में क्या खुदा कभी मिलाएगा हमें !!

आखिर ‪‎कब तक‬ इन्तजार करूं मैं तुम्हारा‬,
मैं ‪आशिक‬ हूँ धरने पर ‪बैठा सुनार‬ नहीं !!

तुझसे मिलने की तमन्ना तो कब से दिल में थी,
मेरी हसरत तेरी फुरसत की तलबगार ही रही !!

काश उसको ये ख्याल भी आता रहे,
की कोई हरपल उसका इंतजार कर रहा है !!

याद रखते है हम उन्हें आज भी पहले की तरह,
कौन कहता है की फांसले मोहब्बत की यादें मिटा देते है !!

सजा रहा हूँ अपनी तन्हाई को जमकर,
महक तुझे आये तो दौडी चली आना !!

हजारों महेफिलें है और लाखो मेले है,
पर जहां तुम नहीं वहां हम अकेले है !!

होठों की हंसी को मत समझ हकीकत-ए-जिन्दगी,
दिल में उतर के देख कितने उदास है हम तेरे बिना !!

सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,
हमने तो साँसों को भी दाँव पे लगा दिया फिर भी अकेले रहे !!

ए दिल चल सो भी जा कसम से कोई नहीं है वहाँ,
दरवाजा सिर्फ तेज हवा से खुला है !!

अब कहाँ मिलने देगी ये दुनिया हमको,
मैंने पहले भी कहा था मेरा हाथ मत छोङना !!

बड़े‬ खुश है आज मेरे बिना भी वो,
जो‬ दूर जाने के ज़िकर पे होंठो‬ पे हाथ रख देते थे !!

मुझसे बिछड़कर खुश रहते हो,
लगता है मेरी तरह तुम भी झूठे हो !!

हो सके तो लौट आओ और कह दो,
की मैं नादान भटक गया था !!

कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौक़ा तो देते हमें मनाने का !!

वो था तो वक्त कहीं ठहेरता ही नहीं था,
अब वक्त गुजरने में बहोत वक्त लगता है !!

ये कैसा नशा है की मैं अजीब से खुमार में हूँ,
तू आ के जा भी चुका है और मैं इन्तजार में हूँ !!

आज फिर बैठे है हम तुमसे मिलने की आस लेकर,
दिल में इश्क और आँखों में अश्क लेकर !!

तुमसे मिलना है हकीकत में मुझे,
मैं इन ख्वाबो के भरोसे रह नहीं सकता !!

अब तमन्ना एक ही है की एक बार आये,
मौत आये या फिर मेरा प्यार आये !!

अच्छा हुआ जो तुमने मुझे रुसवा कर दिया,
कुछ पल को ही सही तुमने मुझे अपना कर दिया !!

तू मुझसे दूरियां बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी ज़िद है तुझे हर दुआ में मांगूंगी !!

सब आते है खैरियत पूछने,
तुम आ जाओ तो ये नौबत ही न आए !!

Read This✨👉🏻 महात्मा गाँधी – mahatma gandhi biography in hindi

राह तकते जब थक गई मेरी आँखें,
फिर तुझे ढूंढने मेरी आँखों से आँसूं निकले !!

तुम आओगे भी तो अब क्या हासिल होगा,
जो प्यार था वो फासलों की वजह से फ़ना हो गया !!

जब भी जी चाहे चली आना हम तेरे ही है,
दिल में अब तक किसीको बसाया नही मैंने !!

कभी कभी एक छोटा सा #Bye भी,
आँखों में आँसूं ले आता है !!

नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान,
वो गलत कहता है की कोई रिश्ता नहीं रहा !!

तेरे रूठ जाने से भी कोई शिकायत नहीं है मुझे,
क्यूंकि जो लम्हें गुजारे तेरे साथ वो बेमिसाल थे !!

न आँखों को चैन न जिगर को करार आया,
मेरे हिस्से मोहब्बत में बस इंतजार आया !!

किसी भी कीमत पे हो लेकिन एक बार तेरा दीदार हो जाए,
फिर उसके बाद चाहे यह मेरी नजर बेकार हो जाए !!

हजारों रातो में सिर्फ एक रात होती है,
दिल को सुकून मिलता है जब तुमसे बात होती है !!

इंतजार तो कर लूँ तुम्हारा,
बस इतना तो बता दो की कब तक !!

‎दूरियाँ हुई तो उनके और करीब हुए हम,
‪ये‬ कैसे फ़ासले थे जो‬ बढ़ने से हुए कम !!

कभी साथ बैठो तो कहूँ की क्या हालात है मेरे,
अब तुम दूर से पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूँगी !!

लौट आओ ना दुबारा मेरी जिन्दगी में,
तुम्हारे बिना मैं टूटकर बिखरने सी लगी हूँ !!

यूँ तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया !!

भटकने दे तेरी गलीयों में बनजारों की तरह,
आराम की जिंदगी भी तेरे बगैर बेजान लगती है !!

कहीं कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है,
तुमको भूल ना पायेंगे हम ऐसा लगता है !!

सुनो तेरे बीन मेरा हाल कुछ ऐसा है,
जैसे इतवार की छुट्टी और वीरान सा स्कुल !!

जैसे चुराया था तुने दिल मेरा,
लौट आओ ना वैसै ही मेरा गम चुराने !!

तुमसे मिलने का हम ने निकाल लिया एक रास्ता,
झांक लेते है दिल में आँखों को बन्द करके !!

तुम लौट के आओ तो ज़रा सँभालकर आना,
हमने आपकी राह में अपनी दो आँखें बिछाइ है कहीं कुचल न जाये !!

तू मुझे #miss करती है ये सिर्फ तुझे पता है,
मैं तुझे कितना #miss करता हूँ ये मेरे सारे दोस्तों को पता है !!

यूँ ख़त्म हो रही हूँ मैं उसके इंतजार में,
जैसे गर्मीयो में बर्फ पिघल रही हो पहाङो की !!

यूँ तो जी रहे है पर जिन्दगी कहाँ है,
एहसास तो है तेरा पर तू पास कहाँ है !!

तन्हाईयों का भी एक अलग ही मज़ा है,
इस में डर नहीं होता किसीके छोड़ जाने क़ा !!

टूटने और बिखरने में अंतर होता है,
हम टूटते नहीं बिखर जाते है तुम्हारे बिना !!

तुम्हें खुद से फुरसत नहीं है,
और मुझे तुम्हारे इन्तजार से !!

आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
ख़्वाबों में तुझे और कितना तलाशा जाए !!

सीने से लगा के सुन तो सही वो धड़कन,
जो हर पल तुझसे मिलने की ज़िद करती है !!

मेरा नाम विकी है। में इसी तरह की हिंदी कहानिया , हिंदी चुटकुले और सोशल मीडिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “700+ Best Love Quotes in Hindi 2021 | love images” अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फेसबुकइंस्टाग्रामट्विटर आदि में फॉलो करे।

धन्यवाद।❤️

3 thoughts on “700+ Best Love Quotes in Hindi 2021 | love images”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: