हेलो दोस्तों! alertsvala पर आपका स्वागत है।आज हम प प्रिडिक्ट करने वाले है की क्या आज धोनी कोहली को रोक पायेगा? तो चलिए डिटेल में जान लेते है।
RCB की जितने संभावना:
अगर हम गूगल की और से बात करे तो गूगल के मुताबिक RCB के जितने के चांस 54% है और अगर CSK की बात करे तो उसके जितने के चांस 46% है। RCB पिछले मैच की बात करे तो RCB सभी मैच जीता है और सभी टॉस भी जीता है।
यह मैच वानखेड़ा स्टेडियम में खेला जाने वाला है तो उसके मुताबिक RCB CSK से ज्यादा आसानी से खेल सकता है और यह स्टेडियम की पिच को देखे तो RCB को ज्यादा comfortable है जिसकी वजह से RCB के चांस और बढ़ जाते है।
RCB के सभी ओपनर्स भी फॉर्म में है उसकी वजहसे CSK को थोड़ा झटका लग सकता है। अगर हम RCB के प्लेयर्स की बात करे तो ADB, Maxwell मुश्किल पिच पर आसानी से रन बना सकते है और पिच बैट्समैन के लिए स्वर्ग समान है।
RCB की डेथ बोलिंग CSK से अच्छी है और ये एक बहुत अच्छा पॉइंट साबित हो सकता है और स्पिनर की बात करे तो उसमे भी चहल जैसे बॉलर है।
CSK की जितने की संभावना:
जैसा की मैंने आपको बताया की गूगल के अनुसार CSK के जितने के चांस 46% है।CSK ने पिछले मैचेस में भी अच्छा परफॉर्म किया है जिसके चलते CSK जित सकता है।
CSK के बात करे तो CSK ओपनर्स बहुत अच्छे है और बहुत फॉर्म में भी है जिसके चलते ये एक RCB का एक disadvantages बन सकता है।
CSK की बात ही कुछ और है क्युकी जिस टीम में थाला(धोनी) जैसे कैप्टन हो तो फिर उसकी बात ही क्या कए। धोनी के अनुभव से वो जानते है की मैच को कैसे जितना है, और हर एक परिस्थिति में मैच को संभाल सकते है।
CSK के पास बहेतरीन से बहेतरीन और अनुभवी प्लेयर है जो सायद ही आपको RCB में देखने को मिलेंगे। जाडेजा की बोलिंग और फील्डिंग देखते हुए CSK आसानी से जित सकता है।
धोनी के बारे में तो आप जानते ही है उसको कोई टेकओवर नहीं कर सकता और जब RCB के सामने और बढ़िया परफॉर्म करंगे।
धोनी के पास यानि CSK के पास दीपक चहर जो कोहली भी आसानी से विकेट ले सकता है।
🌟Bonus: अब यहाँ तक आपने पढ़ लिया है तो में आपको ये भी बता देता हु की आप ipl live streaming free online watch कैसे देख सकते है जानने के लिए ऊपर क्लिक करे।
फाइनल रिपोर्ट:
दोनो टीम का कुछ कह नहीं सकते और RCB पिछले सभी मैच जीता है और CSK को कोई हरा नहीं सकता। आसान शब्दों में आजका मैच बहुत ही रोमाँचक होने है।