हेलो दोस्तों! आपका Alertsvala पर स्वागत है।जैसा कि आप जानते है कि हालके समय में कोरोना वाइरस बहुत प्रचंड रूप से फैल रहा है। अगर आप समाचार देखते होगे तो आपको पता होगा कि भारत में हर-रोज़ १८ से २० लाख केस आते है।जैसा कि आप जानते है कि अब तो कोरोना का टेस्ट करवाना भी मुसकिल होता जा रहा है। में आज आपको CoviSelf के बारे ने बताने वाला हूँ। आप किस तरह से CoviSelf का उपयोग कर सकते है? कैसे corona positive और corona negative है ये पता चलेगा? कहा पर आपको CoviSelf मिलेगी ये सभी जानकारी आपको आज इस आर्टिकल में मिलेगी।
What is CoviSelf? – CoviSelf क्या है?
CoviSelf एक कोरोना वाइरस होम टेस्टिंग किट है जिसे पुणे कि एक कम्पनी MyLab ने बनाया है। कोविसेल्फ एक रैपिड एंटीजेन टेस्ट (RAT) किट है। इसका मतलब ये किट आपको कोरोना का रिज़ल्ट बहुत कम समय में बता देगी। CoviSelf किट की मदद से आप जान सकते है कि आप कोरोना पॉज़िटिव है या तो कोरोना नेगेटिव है। Indian Council of Medical Research’s (ICMR) ने इस किट का उपयोग करने की मंज़ूरी देदी है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट हो पाए।
Who can use it the CoviSelf?
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिन लोगों के अंदर कोरोना के लक्षण नहीं है कृपया वो लोग इस किट का उपयोग ना करे। ये किट उन्ही लोगों के लिए है जिनमे कोरोना के लक्षण दिखाई देते है। Coviself का उपयोग वो लोग ही करे जिसमें कोरोना के लक्षण है और जो लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हो। चिकित्सा विभाग ने ये भी कहा है कि कोविसेल्फ से टेस्ट करने से पहले यूज़र-गाइड ज़रूर पढ़े। बिना सोचे समजे कोविसेल्फ का उपयोग ना करे।
How to use CoviSelf?
दोस्तों! अब हम जानेंगे कि आप कोविसेल्फ का उपयोग किस तरह से करते है। यह पर में आपको कुछ सावधानिया भी बताऊँगा और सही तरीक़े से आप कोरोना कि जाँच कैसे कर सकते है वो बताऊँगा।
क्या आप जानते है Help meaning in Hindi क्या होता है?
CoviSelf किट में आपको एक पहले से भरी हुई ट्यूब, एक नजल स्वाब(नाक में डालने के लिए पट्टी) और एक बायोहाज़र्ड बैग मिलेगा।
कोविसेल्फ किट का उपयोग करने से पहले आपको Google Play Store से या तो Apple App Store से आपको Mylab CoviSelf नामक एक aaplication डाउनलोड करना होगा। [ये application अभी उपलब्ध नहीं है जब होगा तब आपको इसकी जानकारी यह पर मिल जाएगी]।
Steps to use CoviSelf:
- सबसे पहले नजल स्वाब को नाक के दोनो हिस्सों में २ से ४ सेंटिमेटेर तक अंदर डाले।
- अब नजल स्वाब को नाक के दोनो हिस्सों में ५-५ बार घुमाए।
- अब नजल स्वाब को पहले से भरे हुए ट्यूब में डाले और बचे हुए हिस्से को तोड़ डाले।
- इसके बाद ट्यूब का ढक्कन बंद करे और बाद में टेस्ट कार्ड पर एक दो बंदे डाले।
अगर आपने इस procedure को फ़ॉलो किया है तो आपका टेस्ट सफलतापूर्वक हो चुका है अब आपको सिर्फ़ रिज़ल्ट आने तक का इंतज़ार करना है।
How to check the result?
टेस्ट करने के बाद आपको १५ मिनिट तक इंतज़ार करना पड़ेगा। अगर रिज़ल्ट २० मिनिट के बाद मिलता है तो वो रिज़ल्ट अमान्य(अवैध) माना जाएगा। रेपीड कार्ड के पर दो सेक्शन होते है।
१) कंट्रोल सेक्शन “C”
२) टेस्ट सेक्शन “T”
अगर जाँच के समय बार कंट्रोल सेक्शन यानी “C” पर आता है तो इस रिज़ल्ट को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा।
अगर जाँच के दौरान बार कंट्रोल सेक्शन “T” और कंट्रोल सेक्शन “C” के बीच में आता है तो आप कोरोना पॉज़िटिव माने जाएँगे।

Frequently Asked Questions Related to CoviSelf
चिकित्सा केंद्र के अनुसार Coviself देश के ७ लाख मेडिकल स्टोर पर मिलेगी और आप इसे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते है।
हाँ, covid test करने के बाद आपको रिज़ल्ट की फ़ोटो खिच कर इस app पर upload करनी होगी।
हाँ, क्यूँकि कई बार आपके अंदर बहुत काम कोरोना के लक्षण होते है इसीलिए कोविसेल्फ डिटेक्ट नहीं कर पाता यही वजह है की आपको RT-PCR करवाना ज़रूरी है।
अगर आप पॉज़िटिव आते है तो आप वास्तव में पॉज़िटिव है आपको दूसरा टेस्ट करवाने की ज़रूरत नहीं है।आपको Home isolation में रहना होगा और स्वास्थ्य मंत्रालय की guidelines का पालन करना होगा।
गूगल के डेटा के मुताबिक़:
🟡Most common symptoms:
🦠fever
🦠dry cough
🦠tiredness
🟠Less common symptoms:
🦠aches and pains
🦠sore throat
🦠diarrhoea
🦠conjunctivitis
🦠headache
🦠loss of taste or smell
🦠a rash on skin, or discolouration of fingers or toes
🔴Serious symptoms:
🦠difficulty breathing or shortness of breath
🦠chest pain or pressure
🦠loss of speech or movement
इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी न्यूज़ वेब्सायट से ली गई है अगर कोई भी जानकारी ग़लत है तो कृपया तुरंत contact करे।
“Stay Home, Stay Safe”
“Get Well Soon India🇮🇳”