हेलो दोस्तों। आशा है की आप सब इस कोरोना की परिस्थिति सब कुशल मंगल होंगे। आज हम Family Status in Hindi for Whatsapp इस टॉपिक के बारे में बात करने वाले है।
दिन ब दिन इंटरनेट का उपयोग बढ़ता जा रहा है और लोग सोशल मीडिया का उपयोग भी बढ़ा रहे है। सोशल मीडिया भी रोज रोज नए नए उपडटेस निकाल रहा है जो आपको पताही होगा। जैसा की आप सब जानते है की आप Whatsapp में Status और Instagram में Story उपलोड कर सकते है और जो लोग आपको पसंद और जो आपको फॉलो करते है वो आपकी Story / Status देख सकते है। अगर आप अपना बिज़नेस सोशल मीडिया की मदद से बढ़ाना चाहते है तो इसे पढ़े👉🏻 Facebook Group
Google में लोग एक दिन में 3.5 बिलियन लोग सर्च करते है। उसमे से कई लोग Family Status in Hindi for Whatsapp ये भी सर्च करते है, लेकिन वोह लोगो को जो चाहिए वो मिलता नहीं है। वो कोई गलत जगह पर पहोच जाते है। तो आज में आपको परफेक्ट Family Status in Hindi for Whatsapp प्रोवाइड करूंगा। आज आपको 60+ Family Status in Hindi मिलेंगे इसका मतलब आप 60 दिन तक आप अपने whatsapp पर satus अपडेट कर सकते है बोह भी हर नए दिन हर नया स्टेटस।
में आपको Family Status in Hindi for Whatsapp फोटोज / इमेज और वीडियोस के रूप में Alertsvala पे मिल जायेंगे। इसका फायदा ये है की आप चाहे तो फोटो या फिर वीडियो अपलोड कर सकते है।
Family Status in Hindi for Whatsapp
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं
मैं मार्ग , सत्य , और जीवन हूँ .

बिना मेरे माध्यम के कोई पिता तक नहीं जाता है .
हर आदमी बाप बन सकता है, लेकिन पिता बनने के लिए कुछ ख़ास चाहिए !
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच.. तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक…करते !!
माँ को वो भी पता होता जो हम उनसे share नहीं करते !

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी !!
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है .
मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं ।
संगीत और माँ से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता !
जब सिर्फ हूँ , हां करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी… . .
Family Status for Whatsapp in Hindi
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझपर विश्वास किया .
पापा है मोहब्बत कअ नाम , पापा को हज़ारों सलाम, कर दे फ़िदा ज़िन्दगी , आये जो बच्चों के काम !!
कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता, फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं !
बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना…किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ…इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!
ईश्वर के बाद तुम ही पहली देवीय शक्ति हो माँ !
माँ का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे बच्चों की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है !
एक पिता हमेशा अपनी बेटी को एक छोटी औरत बना रहा होता है .
माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर !!!
आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा !
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ , पर अच्छी तरह जीने के लिए अपने शिक्षक का !!
पापा मैं ….छोटी से बड़ी हो गयी क्यूँ ?!!
किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती , हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
मैंने कहा: माँ
एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है !!
कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह तो कोई माँ !!
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा, हमने वो पुण्य नहीं कमाये, बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
अपने पिता के निधन पर मैंने एक निर्णय लिया कि मैं वो बनूँगा जो मुझे भगवान ने बनने के लिए भेजा है और अपनी पिता की तरह उपदेश नहीं दूंगा !!
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!
ज़िन्दगी उठने और माँ के चेहरे से प्यार करने के साथ शुरू हुई !!
शायद मेजबान और मेहमान पिता और पुत्र के लिए सबसे ख़ुशी भरा सम्बन्ध है !!!!
Whatsapp Status in Hindi for Family
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
मेरे पिता ने कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं : देने वाले और लेने वाले .

माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है।
माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो गया कि तुझे आज वो बोझ लगी !!
प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है, पूछ कर जो देता है वो पिता है, बिना मांगे जो सब कुछ
मेरे पिता कहा करते थे , उन्हें तुम्हे देखने दो तुम्हारा सूट नहीं .
मेरे पिता अपने पिता से डरते थे , मैं अपने पिता से डरता था , और मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखाई देती कि मेरे बच्चे मुझसे क्यों ना डरें .
माँ बस बड़ी लड़कियां हैं, जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं 🙂
मातृत्व : सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है !!!
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है… मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।
मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो , उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है !!
आपको अपनी माँ की ममता के योग्य नहीं बनाना है .
माता-पिता से प्रेम करते हैं तो पर्यावरण से भी कीजिये।
कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना ।
जब किसी का पिता अच्छा ना रहा हो तो उसे एक बनना चाहिए !!

क्या आप कभी माँ से कहते हैं – माँ !
इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना ?
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!
एक से टूटा तो दूसरे ✔से जोड़ लेते हैं,,,
पर #दुअा उसी कि कुबुल हुई जिसने बुढ़े माँ-बाप को अपने पास रखा..
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
#दुनिया के #टच मे रहने से #पहले, उनके #टच मे रहना ज्यादा #जरूरी है, #जिन्होने हमे #जन्म दिया है.
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते.. कसूर हर बार गल्तियों का नही होता.
बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना,
ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना
चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना
उंगली पकड कर चलना मेरी, कांधे पर चढ़ जाना
आंचल में छुप जाना मां के, उसका दिल बहलाना
जनम-जनम से रही ये इच्छा, बेटी तुझको पाना
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना।
मेरा नाम विकी है। में इसी तरह की हिंदी कहानिया , हिंदी चुटकुले और सोशल मीडिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “Family Status in Hindi for Whatsapp” अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि में फॉलो करे।
धन्यवाद।❤️
Whatever caption mention in this particular article , all are too good thank you for sharing