Forbidden meaning in Hindi should know every internet user

हेलो दोस्तों! Alertsvala पर आपका स्वागत है।आज हम कुछ महत्वपूर्ण विषय पर बात करने वाले है। में आज आपको Forbidden शब्द का अर्थ, Forbidden meaning in hindi में जानना क्यू ज़रूरी है? Forbidden कहा पर उपयोगी है? और Forbidden शब्द आपको कहा कहा देखने को मिल सकता है? जैसे आपके मन के सारे प्रश्न का उतर देने वाला हूँ।

Forbidden शब्द का internet के ऊपर बहुत ही ज़्यादा इंस्तेमाल होता है। जब भी आप कोई ऐसी website पर जाते है जहां पर आपको जाने की मनाई है तब आपको Forbidden शब्द दिखाई दिया गया होगा। Forbidden शब्द कई जगह पर उपयोग होता है जैसे कि internet पर, कोई प्राइवट जगह पर, government के ख़ुफ़िया विभाग में और भी कई जगह पर।

Image Souce: Businessinsider

Forbidden Meaning in Hindi – Forbidden का हिन्दी अर्थ

अगर हम Google translate के नज़रिए से देखे तो Forbidden meaning in Hindi ➡️ “माना किया हुआ” होता है। Forbidden के और भी कई meaning होते है जैसे कि निषिद्ध, हराम, वर्जित।

Forbidden meaning in Hindi by Google Translate
Forbidden meaning in Hindi by Google Translate
Word MeaningSynonymous
Forbidden माना किया हुआ Unauthorized
Taboo, Tabu माना किया हुआForbidden
Exceptedवर्जितForbidden
Unaccreditedनिषिद्धTabu, Taboo
Forbidden के अर्थ का टेबल

Meaning of Forbidden in Hindi क्यू ज़रूरी है?

भारत देश की मातृभाषा हिंदी है। जो भी यूज़र इंडिया से internet पर कुछ भी सर्च कर रहा होगा उसे कही ना कही तो ये शब्द ज़रूर दिखाई दिया होगा, लेकिन वो ये पढ़के इसको नज़रंदाज़ करता है। वो फिर भी कोशिश करता रहता है लेकिन website या तो कोई डॉक्युमेंट खुलता नहीं है। इसी मुख्य वजह की कारण हर एक Hindi Internet User को Forbidden meaning in Hindi पता होना चाहिए। अगर उसे इस शब्द का अर्थ पता होता तो वह तुरंत उसका सलूशन निकलेगा और आँखें मींच के कोशिश नहीं करेगा।

क्या आपको पता है how to hack instagram id wikipedia in hindi

Forbidden शब्द कहा-कहा देखने को मिल सकता है?

Internet Forbidden Error[४०३]

ज़्यादातर आपको Forbidden शब्द internet पर देखने को मिलेगा। २०२० से Internet पर ट्रैफ़िक ज़्यादा हो गया है और सभी लोग Work From Home करने लगे है। इसीलिए कई बार आप सर्च करते करते कोई private website पर पहुँच जाते है।जहां पर आपको Forbidden लिखा हुआ दिख सकता है।

Party Forbidden

कई बार कॉलेज ओर स्कूल की पार्टी रखी होती है और पार्टी शाम की रखी होती है। इस समय पार्टी में गेट पास जैसी सुविधा भी होती है और वह पर भी लिखा होता है कि “Forbidden Party For Outsiders”। इसका मतलब बहरवालो के लिए आना मना है।

In Office

जैसा कि मेने आपको बता की Forbidden शब्द हर जगह पर उपयोग होता है। कई बार नई बल्कि हर बार ऑफ़िस में भी आपको देखने को मिलेगा की “Forbidden your shoes inside”। इसका मतलब अंदर जुटे पहन कर आने की मनाई है।

Conclusion

आशा है कि अब आप जैन गए होगे कि Forbidden meaning in Hindi जानना आपके लिए क्यू आवश्यक है। अगर आप कही पर जाते हो और वह पर Forbidden लिखा हुआ होता है तो आब आपको पता है कि उसका क्या मतलब होता है। कई बार जब आपको नहीं पता होता तो आप गलती करते हो लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने की बात आशा है की आपको Forbidden का अर्थ समज में आ गया होगा।

1 thought on “Forbidden meaning in Hindi should know every internet user”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.