हेलो दोस्तों! Alertsvala पर आपका स्वागत है। आज में आपको how to hack instagram account using several hacking methods के बारे में बताने वाला हु साथ ही में आप कैसे Haking attack से बच सकते है और दूसरी उपयोगी जानकारी देने वाला हु।
Instagram एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया ऍप है। जिसमे लोग अपनी फोटोज को दूसरे लोगो क साथ शेयर कर सकते है। फोटोज के साथ आप स्टोरी और वीडियो कॉल साथ में ग्रुप चेट भी कर सकते है। Instagram के मालिक का नाम मार्क ज़ुकरबर्ग है। Facebook और Whatsapp के मालिक भी यही है। Instagram की स्थापना 2010 में Kevin Systrom ने कीथी. जिसे आगे चलकर मार्क (Facebook Founder) ने खरीद लिया।
Instagram में यूजर दो प्रकार के account बना सकता है।
1. Public Profile (Account)
2. Private Profile (Account)
Instagram में user के account को profile से भी जाना जाता है।
- Public Instagram Profile ( account ):
Instagram में जब भी यूजर नया अकाउंट create करता है तब पहले से ही पब्लिक अकाउंट होता है। Public Account का मतलब पुरे Instagram में से मतलब कोई भी Instagram User आपकी profile picture , Instagram Post, Instagram Stories सब कुछ देख सकता है। Public account को कोई भी इंस्टा यूजर follow कर सकता है और बिना follow के post को like और comment भी कर सकता है।
A pros of instagram Public account:
- कोई भी Instagram user और non-Instagram user आपकी प्रोफाइल को देख सकता सकता है। आपके फोटोस और आपकी पोस्ट के साथ-साथ आपकी स्टोरी भी देख सकता है और आपकी profile को like और comment भी कर सकता है।
- अगर आप आपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को बढ़ाना चाहते हॉ तो आप अपना अकाउंट पब्लिक ही रखे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो कर सकते है।
- आपने अपनी पोस्ट में अगर #hashtag लगा रखे है तो उसका कोई फायदा नहीं होगा क्युकी वोह पोस्ट आपके फोल्लोवेर्स के आलावा किसी को नहीं दिखाई देगा।
- अगर आप content creator हो तो आपका account public ही होना चाहिए जिससे आपकी रिच बढ़ेगी और आपका engagement ratio भी बढ़ेगा।
A cons of the instagram public account:
- कोई भी यूजर /नॉन-यूजर आपकी पोस्ट को देख सकता है जिससे आपकी प्राइवेसी को खतरा रहता है।
- कोई भी person आपके फोटोज या वीडियोस का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
- आपका hater आपकी प्रोफाइल पर melicious activity कर के आपके अकाउंट को बंद कर सकता है।
A pros of the private instagram account:
- सबसे बड़ा reason : Privacy.
- Profile private होने के कारन जिन लोगो को आप नहीं जानते उसे पहले आपको follow request डालना पड़ेगा जिसे अगर आप एक्सेप्ट करेंगे तभी वो आपकी पोस्ट, videos और आपकी स्टोरी देख पायेगा।
- आपका account block होने का खतरा ज्यादातर ताल जाता है।
- Brand Account : आपकी एक niche / brand related audience बन जाती है जिससे बिज़नेस में बूस्ट मिलता है।
A cons of the instagram private account:
- private account में public account जितनी रिच नहीं होती।
- Business में private account का कम उपयोग होता है।
- अगर कोई आपके प्रोफाइल के फोटोज / विडोज़ देखना चाहता है तो उसे follow request send करना पड़ेगा।
- private account में पोस्ट में जब #hashtag डालोगे तोह उसका कोई फायदा नहीं होगा।
ये तो हो गई pros और cons की बात अब बात करते है how to hack instagram account. अब तक तो आपको clear idea हो गया होगा की क्यों लोग private account use करते है और क्यों लोग public account का use करते है।
Instagram को hack करने कई सारे तरीके है और ट्रिक्स भी है, जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम को हैक कर सकते है। Instagram account को निचे दिए गए तरीको से hack किया जा सकता है।
Methods of Hacking Instagram Account
- Malware.
- Phishing.
- Session Hijacking and Man-in-the-Middle Attacks
- Credential Reuse.
- social engineering attack.
- keylogger.
1. hack instagram account using malware attack:

Malware का मतलब एक virus. virus यानि एक ऐसा प्रोग्राम सिस्टम में गड़बड़ी कर दे. लेकिन malware कुछ नहीं करता सिर्फ आपकी अकाउंट डिटेल्स एडमिन को सेंड कर देता है। मैलवेयर का यह काम होता है।
Malware का उपयोग करने से पहले hacker को malware को targated phone / computer में डालना पड़ता है। एक बार malware plant हो जाने के बाद उसे किसी काम के लिए उपयोग किया जा। इससे hacker को suspect की पूरी जानकारी मिल जाती है।
2. hack instagram account using phishing attack:

Phishing attack में एक दम same इंस्टाग्राम जैसा एक पेज बनाया जाता है और यह पेज को टारगेट को भेजा जाता है। जब टारगेट उस पेज में अपनी डिटेल्स डालता है तो वह details hacker को मिल जाती है और टारगेट अपने Instagram account में लॉगिन हो जाता है।
Instagram account हैक करने का यह बेस्ट तरीका है ज्यादातर hacker इस तकनीक का ही उपयोग करते है। लोगो को जसे में डालने के लिए hacker नए नए ऑफर्स का लालच देते है और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर के में जाते है।
3. Credential Reuse while hacking someones Instagram account

इस अटैक का उपयोग जब आपके credential यानि लॉगिन details चुराने के बात होता है। इस attack में हैकर आपकी login details चुरा लेता है और बाद में वह आपका account access करता है। login details चुराने के लिए वो ऊपर दिए गए तरीको का उपयोग करता है।
4. social engineering attack Instagram hacking.

इस attack में हैकर आपके instagram app के साथ छेड़छाड़ करता है। hacker instagram app में अपना भी code करके फिरसे Instagram को बना देता है जिससे पता नहीं चल पाता की यह geniune या fake है। hacker आपको लालच दे कर आपको instagram download करवा लेता है और आपको लॉगिन करवा देता है।
5. Best way to hack Instagram account using keylogger.

इस अटैक में hacker एक ऐसा प्रोग्राम बनता है जिसमे जो भी टारगेट टाइप करे वोह save / record हो जाता है। जब टारगेट अपने अकाउंट में लॉगिन हो रहा होता है तो password भी सेव हो जाता है बाद में hacker सभी रिकॉर्ड को try करके सही पासवर्ड का पता लगा लेता है।
How to prevent your instagram from being hacked?
- अपना अकाउंट हो सके तो private रखे.
- phone में app installation में unknown apps को disable rakhe.
- कोई भी application को play store से ही डाउनलोड करे।
- कोई भी अनजान लोगो को अपना फ़ोन न दे।
- password को कही पर भी save न रखे।
- आपके फ़ोन में कितनी apps है वो सेटिंग में जा कर चेक करे।
- Play Store में google play protect को enable रखे।
- अपना अकाउंट का पासवर्ड हर 3 महीने के बाद चेंज करे।
- पासवर्ड में capital, small, number aur special character का combination रखे।
- Most Important : Instagram में two factor authentication enable रखे।
मेरा नाम विकी है। में इसी तरह की हिंदी कहानिया , हिंदी चुटकुले और सोशल मीडिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “How to hack Instagram account using several hacking methods” अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि में फॉलो करे।
धन्यवाद।❤️
9 thoughts on “How to hack Instagram account using several hacking methods”