हेलो दोस्तों! आपका Alertsvala पर स्वागत है। आप सब इस कोरोना की परिस्थिति में ठिक होंगे। आज में आपको बताने वाला की हु की आप How to hide mutual friends on facebook.
Facebook के बारे में तो आप सभी जानते है की Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर आप लोगो को दोस्त बना सकते है। आप अपने फोटोस और वीडियोस facebook पर लोगो क साथ शेयर कर सकते है। Facebook पर आप दुनिया से जुड़ सकते है। फेसबुक के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को भी बढ़ा सकते है। आप Facebook पर पेज और Facebook Group बना कर अपने बिज़नेस को, ब्रांड को प्रमोट कर सकते है, Advertise कर सकते है।
Complete Process of How to hide mutual Friends on Facebook
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Facebook ओपन कर लीजिये। एक ब्लू कलर का आइकॉन होगा जिसमे icon के अंदर ‘f’ होगा। आपको आसानी ये ऐप्प drawer में मिल जायेगा।

- सेकंड स्टेप में आपको टॉप राइट कार्नर पर तीन डॉट पर क्लिक कर दीजिये। राइट साइड से फर्स्ट आइकॉन होगा और लेफ्ट साइड से 6 icon होगा।

- third step मेंscroll down कीजिये और वह पर आपको एक option देखे देगा जिसमे लिखा होगा “Privacy and Policy” उस पर क्लिक कर दीजिये।

- Settings में जाने के आपको एक “Privacy Settings” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

- अब यहाँ पर एक ऑप्शन होगा “Who can see your friends list?” उस पर क्लिक कर दीजिए। ये ऑप्शन “How People Find and Contact You” के ऑप्शन के अंदर होगा।

- अब यहाँ पर आपको “Only Me ” सेलेक्ट कर लेना है। अब सारा काम हो गया है। यहाँ पर से आप “Facebook Friend list hide or show” भी कर सकते है।

अब आपका Facebook Friend list पूरा Hide हो चूका है और आपके आलावा इसे और कोई नहीं देख सकता है। आशा करता हु की आपके how to hide mutual friends on facebook इस प्रश्न का उतर भी मिला गया होगा।
मेरा नाम विकी है। में इसी तरह की हिंदी कहानिया , हिंदी चुटकुले और सोशल मीडिया से संबंधित आर्टिकल लिखता हु। यह आर्टिकल “How to hide mutual friends on Facebook” अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि में फॉलो करे।
धन्यवाद।❤️